शिरोमणी समिति के शैक्षिक अदारों अंदर लगेंगे रिफरैशर पाठ्यक्रम और गुरमति कैंप -बीबी जगीर कौर

0
40

 

अमृतसर, 19 जनवरी (पवित्र जोत) : शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से गुरुद्वारा साहिबान के कर्मचारियों के साथ-साथ अब शैक्षिक अदारों के कर्मचारियों के लिए भी रिफरैशर पाठ्यक्रम लगाए जाएंगे। धार्मिक अध्यापक स्कूलों कालेजों के विद्यार्थियों को सिख धर्म इतिहास और गुरबानी दृढ़ करवाने के इलावा शैक्षिक अदारों के स्टाफ को भी संकल्प के साथ जोड़ेंगे। इस सम्बन्ध में शिरोमणी समिति के प्रधान बीबी जगीर कौर के दिशा -निर्देशों के अंतर्गत डायरैक्टर शिक्षा की तरफ से शैक्षिक अदारों को पत्र जारी किया गया है। बताने योग्य है कि शिरोमणी समिति के प्रबंध वाले गुरुद्वारा साहिबान अंदर मुलाजिमों को संकल्प दृढ़ करवाने के लिए 15 दिनों के रिफरैशर पाठ्यक्रम लगाए जा चुके हैं। इसी के अंतर्गत ही अब शैक्षिक अदारों अंदर भी यह पाठ्यक्रम ज़रूरी किये गए हैं। शिरोमणी समिति प्रधान बीबी जगीर कौर ने बताया कि सिख संस्था शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से चलाए जाते शैक्षिक अदारों का एक मंतव्य सिखी प्रचार करना भी है। इसी को ले कर शैक्षिक अदारों के मुलाजिमों के रिफरैशर पाठ्यक्रम और विद्यार्थियों के संकल्प प्रशिक्षण कैंप लगाने का फ़ैसला किया गया है। इस के इलावा पहले की तरह रोज़मर्रा की धार्मिक क्लासों भी जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिन शैक्षिक अदारों के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहब जी का प्रकाश है, वहां सम्बन्धित ग्रंथी और सेवक के इलावा संस्था के सभी कर्मचारी भी रोज़मर्रा की हाज़िरी भरेंगे। प्रातःकाल शाम की मर्यादा समय भी अधिक से अधिक मुलाजिमों को शामिल रहने के लिए कहा गया है। इस के साथ ही सुबह समय का हुक्मनामा संस्था के उचित स्थान पुर मर्यादा सहित लिखने का प्रबंध किया जायेगा।
शिरोमणी समिति प्रधान बीबी जगीर कौर ने बताया कि जिस भी गुरू साहिबान या शख्सियत के नाम पर स्कूल या कालेज स्थापित किया गया है, उस सम्बन्ध में संक्षिप्त इतिहास साथ-साथ ऐतिहासिक तस्वीरों लगानी ज़रूरी की गई हैं। इस के साथ विद्यार्थियों और मुलाजिमों अंदर धर्म इतिहास प्रति जागरूकता बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि शैक्षिक अदारों के अंदर ऐतिहासिक दिन संगती रूप में मनाने और अलग -अलग ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान के विद्यार्थियों को दर्शन करवाने के लिए भी प्रबंध किया जायेगा। बीबी जगीर कौर ने कहा कि समय -समय सिख इतिहास के साथ सम्बन्धित गतिविधियों जैसे गुरबानी गला मुकाबले, पगड़ी मुकाबले, ऐतिहासिक पेंटिंग मुकाबले, काव्य पाठ मुकाबले, सिख पहनावे सम्बन्धित मुकाबले, सिख मार्शल आर्ट गतका मुकाबले आदि को भी शैक्षिक अदारों अंदर यकीनी बनाया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY