आस्ट्रेलिया के हाई कमिशनर वैरी ओ फैरेल सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक हुए

0
39

अमृतसर, 19 जनवरी (राजिंदर धानिक) :  सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में आज आस्ट्रेलिया के हाई कमिशनर वैरी ओ फैरेल ने नतमस्तक हो कर श्रद्धा अभिव्यक्ति की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर पहुंच कर उनको बहुत ख़ुशी हुई है। उन्होंने  सिखों की तरफ से मानवता के लिए निभाई जातीं सेवाओं की प्रशंसा भी की। आस्ट्रेलिया के हाई कमिशनर ने सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करने से पहले लंगर श्री गुरु रामदास जी में लंगर तैयार होता देखा और संकेतक रूप में लंगर सेवा भी की। उन्होंने हज़ारों संगतों की तरफ से एक ही समय लंगर छकने बारे जान कर ख़ुशी अभिव्यक्ति की। वैरी ओ फैरेल ने परिक्रमा करते सूचना अधिकारी  जसविन्दर सिंह जस्सी से श्री दरबार साहिब और यहाँ स्थित ओर गुर असथानों के इतिहास साथ-साथ सिंख रिवायतों के बारे जानकारी हासिल करने में विशेष रुचि दिखाई। इसी दौरान उनको श्री दरबार साहब के सूचना केंद्र में मैनेजर  मुख्तार सिंह और सूचना अधिकारी स. जसविन्दर सिंह जस्सी ने गुरू बख़शीश सिरोपायो और सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के सुनहरी मोडल समेत धार्मिक पुस्तकों का सैट दे कर सम्मानित किया। इस मौके अन्यों के इलावा मारकफैड्ड के मैनेजिंग डायरैक्टर श्री वरुण वूजम, तहसीलदार  जगसीर सिंह, सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह, रणधीर सिंह मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY