स्वास्थ्य समाज से ही हो सकता है विकसित राष्ट्र का निर्माण: कोमल मित्तल

0
60

कड़ाके की सर्दी के बावजूद साईकलिस्टों ने लिया फिट इंडिया साईकलोथॉन में हिस्सा
अमृतसर 20 दिसंबर (पवित्र जोत) : अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा इस रविवार को फिट इंडिया साईलोथॉन का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के अलग-अलग साईकल ग्रुप्स जैसे अमृतसर बाई-साइकल ग्रुप, सिटी ऑन पैडल्स, व्ही अमृतसर रनर्स (वॉर), बिंदास अमृतसर साईकल ग्रुप व साईकलिंग के शौकीन लगभग 70 से अधिक लोगों ने भाग लिया । साईकलोथॉन की शुरूआत रविवार सुबह सात बजकर तीस मिनट पर रणजीत एवन्यू बी-ब्लाक मार्केट में निगम कमीश्नर व स्मार्ट सिटी की सीईओ कोमल मित्तल द्वारा फ्लैग-ऑफ करके की गई । 16 किलोमीटर लंबा यह साईलोथॉन रणजीत एवन्यू से शुरू होकर ट्रीलियम मॉल से र्स्कूलर रोड होते हुए फोर एस चौंक, वहां से सैलीबरेशन मॉल से होते हुए बटाला रोड और फिर वेरका चौंक से यूटर्न लेकर वापिस बटाला रोड से मॉल रोड होकर कचहरी चौंक होते हुए वापिस रणजीत एवन्यू बी-ब्लाक मार्केट आकर खत्म हुआ । इस मौके पर कोमल मित्तल ने कहा कि कोरोना महामाारी के बाद स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता काफी बढ़ी है । क्योंकि स्वास्थ्य समाज से ही विकसित देश का निमार्ण किया जा सकता है । इसी को ध्यान में रखकरक केंद्रीय खेल व युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया कैंपेन की शुरूआत की गई है । जिसके तहत आज इस साइकलोथॉन का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि साईकलिंग के अलावा योगा, कसरत, सुबह की सैर तथा ओर भी कई तरीकों से खुद को फिट रखा जा सकता है । उन्होंने बताया की शहर में साईकलिंग को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रणजीत एवन्यू में 2.6 कि.मी का साईकल ट्रैक बनाया जा रहा है । इसके अलावा वॉल सिटी के बाहर स्मार्ट रोड के तौर पर विकसित किए जा रहे आऊटर सर्कुलर रोड पर भी 7.6 कि.मी का साईकल ट्रैक बनाया जा रहा है। इस मौके पर अमृतसर बाईसाईकल ग्रुप सैक्रेटरी डा. गुरिंदर सिंह ने कहा कि साईकलिंग को बढ़ावा देने के लिए शहर में उसके लिए इन्फ्रास्टर्कचर का निमार्ण भी जरूरी है । उन्होंने कहा ट्रीलियम मॉल के पास बनी साईकल ट्रैक जैसी सुविधाओं को शहर के बाकि हिस्सों में भी बनाया जाना चाहिए । ताकि अधिक से अधिक लोग साईकलिंग के लिए प्रेरित हो सकें । इस अवसर पर नगर निगम के एक्सईन संदीप सिहं, एसडीओ एस.एस.मल्ली आदि भी मौजूद थे ।

कड़ाके की सर्दी का बावजूद भी हर उम्र के साईकलिस्टों द्वारा साईकलोथॉन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया, जिनमें लड़कियों, बुजर्गों के अलावा औरतें भी शामिल थी । लेकिन पूरे साईकलोथॉन में आकर्षण का केंद्र रही ढाई साल की निम्रत कौर संधू जो कि खुद का साईकल लेकर अपने माता-पिता के साथ साईकलोथॉन में हिस्सा लेने पहुँची थी । जहां सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल द्वारा निम्रत कौर की हौंसला अफजाई की गई । वहीं उन्होंने खुद भी इस मौके पर साईकलिंग की ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY