कड़कती ठंड में किसानों के संघर्ष को खेल संस्थाओं ने किया समर्थन

0
75

अमृतसर 19 दिसंबर (राजिंदर धानिक) : भारत सरकार की तरफ से किए गए किसान विरोधी 3 बिलों को लेकर चल रहे विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे लाखों किसान बच्चों बुजुर्गों वह युवाओं को संपूर्ण हिमायत देते हुए खिलाड़ियों और खेल संस्थाओं ने हिमायत की है।
समाज सेवक सरहद -ऐ -पंजाब स्पोर्टस क्लब के
प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू के नेतृत्व में यह अहद किया गया कि सरकार किसानों की सभी मांगों को स्वीकृत करे। आज मान धियां दा और समाज भलाई सोसायटी के मुख्य सरप्रस्त राजेश शर्मा, इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी हरदीप सिंह भुल्लर, इंटरनेशनल मास्टर एथलीट और डायरैक्टर स्पोर्टस गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी डाक्टर सुखदेव सिंह, कश्मीर सिंह ख्याला सैक्ट्री ज़िला ऐथेलैटिकस ऐसोसीएसन और वायस प्रधान पंजाब ऐथेलैटिकस ऐसोसीएसन,तेजिन्दर कुमार छीना वायस प्रधान सरहद -ऐ -पंजाब स्पोर्टस क्लब अमृतसर, प्रोफ़ैसर बाबा निर्मल सिंह रंधावा (जनरल सैक्ट्री, अमृतसर तलवारबाजी एसोसिएशन) और बलजिन्दर सिंह मट्टू प्रधान ज़िला किक बाक्सिंग एसोसिएशन ने आज सांझा बयान जारी करके कहा कि वह किसान संघर्ष की हर मुमकिन मदद करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY