श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव को लेकर सोनी ने मेयर व निगम अधिकारियों से की मीटिंग

0
52

गुरुद्वारा गुरु का महल को जाने वाले रास्तों की बदली जाएगी नुहार
अमृतसर 3 सितंबर ( राजिंदर धानिक ) – पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 वां प्रकाश उत्सव बहुत धूमधाम से मना रही है और इस संबंधी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश उत्सव को लेकर हर एक गांव में चार सौ 400 पौधे भी लगाए जा रहे हैं ताकि वातावरण को स्वच्छ रखा जा सके संबंधी डॉक्टरी शिक्षा में खोज मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी के निवास स्थान में नगर निगम के मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू कमिश्नर नगर निगम कोमल मित्तल और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग को संबोधित करते सोनी ने कहा कि गुरु साहिब जी के जन्म स्थान गुरुद्वारा गुरु का महल लोहागढ़ को जाने वाले रास्तों कि नुहार बदली जा रही है ।उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब को जाने वाले रास्ते श्री दरबार साहिब ,गुरु बाजार, चौक पासीया , शास्त्री मार्केट की सड़कों को भी बढ़िया इंटरलॉकिंग टाइल के साथ तैयार किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के नजदीक पड़ते सभी इलाकों में नए सीवरेज पीने वाले पानी की पाइप में ट्यूबवेल आदि लगाए गए हैं ।सोनी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के ऑनलाइन मुकाबले भी पंजाब स्तर पर करवाए जा रहे हैं और बच्चों को गुरु साहिबान जी के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 80% से ज्यादा विकास का काम मुकम्मल हो चुका है और इस महीने के अंदर अंदर बाकी काम को भी पूरा कर लिया जाएगा
इस मौके करमजीत सिंह रिंटू ने बताया कि गुरुद्वारा गुरु का महल के नजदीक गुणवत्ता भरपूर काम करवाए जा रहे हैं और इसके अधीन पड़ते सभी इलाकों में काम मुकम्मल होने वाले हैं ताकि गुरुद्वारा गुरु का महल के दर्शन को आने वाली संगतों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY