कोविड-19 टेस्ट के लिए निजी लैबोरेट्रीयों के रेट और कम किए : सिविल सर्जन

0
13

निर्धारित रेट से अधिक पैसे नहीं वसूल सकती प्राइवेट लैब
अमृतसर 3 सितंबर ( राजिंदर धानिक ) – पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 के टेस्ट के लिए आम लोगों की भलाई को मुख्य रखते हुए रेट और कम कर दिए गए हैं और अब प्राइवेट लैब भी सरकार द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा रेट नहीं ले सकेंगे । इस संबंधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ नवदीप सिंह ने बताया कि वाजिब रेट पर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा प्राइवेट लैब के लिए कोविड-19 टेस्टों के रेट तय कर दिए हैं अब प्राइवेट लैब द्वारा कोविड-19 के एक आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए अधिक से अधिक 2400 और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए 700 ही वसूल कर सकेंगे जिसमें जीएसटी अन्य सभी तक शामिल होंगे ।पहले इस टेस्ट की कीमत 1000 रूपी थी । घर से सैंपल इकट्ठा करने की सुविधा के लिए रेट प्राइवेट लैब द्वारा अपने स्तर पर तय किए जाएंगे टेस्ट आईसीएमआर द्वारा मंजूरशुदा 45 प्राइवेट लैब द्वारा किए जा सकेंगे जबकि राज्य में 600 सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा सरकार द्वारा बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का हमें सबको मिलकर इस बीमारी को रोकने के लिए सहयोग करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि इस बीमारी के फैलने से मृत्यु का मुख्य कारण यह है कि लक्षण होने के बावजूद लोग सेहत संस्थाओं को देरी से सूचित करते हैं जिसके चलते कोविड-19 के टेस्ट में देरी हो जाती है और कई बार इसके गंभीर नतीजे सामने आ जाते हैं उन्होंने लोगों को अपील की है कि शक्की मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं है और जिनका टेस्ट पॉजिटिव आया है वह घर पर भी आइसोलेट हो सकते हैं यदि मामूली लक्षण जैसे कि बुखार खांसी सांस लेने में तकलीफ शरीर में दर्द होना थकावट बहता नाक आदि है या covid-19 के शक्की मरीज के संपर्क में आए हो तो कोविड-19 का टेस्ट जरूर करवाएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY