पंजाब गऊ सेवा कमीशन ने की जिला अमृतसर तहसील अजनाला में गऊधन भलाई कैंप की शुरुआत

0
88

अमृतसर 4 दिसंबर (पवित्र जोत) : पंजाब गऊ सेवा कमीशन के चेयरमैन सचिन शर्मा ने प्रदेश के लोगो से अपील करते हुए कहा कि अब समय की मांग है की जहाँ हम अपने त्योहारों, रीति रिवाजो के प्रति जागरूक है उसी प्रकार गऊ सेवा भी हमारे जीवन में आस्था का विषय है और ये अनंत काल से हम लोगो की आस्था से जुड़ा हुआ है| बचपन से ही हम हमारे पूर्वजो, वेदों, ऋषि मुनियों, गुरुओ द्दारा यही उपदेश दिया गया है कि गऊ माता की सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती| भगवान श्री कृष्ण, गुरु नानक देव जी द्दारा भी हमे इस सेवा प्रति महत्व बताया है गऊ माता की सेवा से जहाँ मनुष्य में नई उर्जा POSITIVITY का संचार होता है भी इसमें वास करते 33 करोड़ देवी देवताओ का आशीष प्राप्त होता है| जिस प्रकार मंदिर, गुरुदारो आदि में सेवा करके आशीर्वाद प्राप्त करते है उसी प्रकार हमे गोशालाओ में भी सेवा कर समस्त देवी देवताओ, गुरुओ का आशीष प्राप्त करना चाहिये| गाय हमे अमृत रूपी दूध से सीचती है उसी प्रकार हमे भी अपना गोसेवा का फर्ज निभाना चाहिये|

पंजाब गऊ सेवा कमीशन के उपराले से गऊ सेहत भलाई कैंप लगाया गया, प्रदेश में 200 कैंपो की लड़ी तहत कैंप सुरु किए गए है| माननीय मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरेन्द्र सिंह जी जिस प्रकार गोधन की सेवा संभाल के लिए वचनबध है उसी तरह गोधन की सेवा गोधन की सेवा संभाल, हरा चारा, तुड़ी, साफ पानी, डाक्टरी सेवा, बिजली आदि को समय समय पर पूरा करना और मैडीकल कैंपो को लेकर अग्रसर है|

इसी तहत काहना गऊशाला, इब्राहीमपूरा रोड, अजनाला में गऊ भलाई कैंप लगाया गया और इस कैंप में 131 गोधन की डाक्टरों ने सेहत की जाँच की| इस कैंप में वैटनरी डाक्टरों की टीम द्दारा देख-रेख में गोधन को Anti-Biotics, Nutriition, D-Warming, Treatment of Wonds का भी ईलाज होगा और ये सुविधा आने वाले समय में भी जारी रहेगी|

शर्मा ने बताया कि कमीशन के अधीन आती प्रदेश की तकरीबन 426 गोशालाओ को उनके द्दारा आत्म निर्भर बनाने हेतु गडवासू और पशु भलाई बोर्ड के सहयोग से आत्म निर्भर बनाने के लिए कदम उठाये जा रहे है| प्रदेश में सभी गोशालाओ में इसी तरह गऊ भलाई कैंप को लगाये जाने के बाद गोधन की सेवा संभाल के लिए जागरूक करना और सेवा संभाल करने वाली समाजिक संस्थाओ को गोबर के उपलों और गोबर से बनी लकड़ी, दीये, गमले, दूध से देसी घी, और हवन समग्री तयार करने की जानकारी और ट्रेनिंग भी दी जायेगी| इसका सबसे बड़ा टीचा कमीशन का प्रयास ये है कि लोगो में धारना बन गई है कि अगर दूध दे रही है तो उसे पालते रहो और जब दुधारू न रहे तो उसे बेसहारा दर-वदर छोड़ दो जो कि बहुत गलत है| इसी लिए वो गोधन को Self Sustain करना चाहते है और गोधन को कैटल पोंड्ज में पहुँचा कर टैगिंग का काम पूरे सूबे में कर रहे है|
बेसहारा गोधन का जो काम COVID-19 महामारी के कारन रुक गया था अब दुबारा शुरू हो गया है कमीशन इसके लिए वचनवध है|
शर्मा ने प्रदेश के लोगो से अपील की है आज जरूरत है सर्वधर्म के लोग, शिक्षण संस्थाए, समाजिक संस्थाए और राजनितिक पार्टिया सहयोग के लिए आगे आये और बिना भेद-भाब से सरकार का सहयोग करे|  इन्ही यत्नों से गोधन संभाल में बड़ा लाभ होगा कमीशन की और से Project Sahiwal की शुरुआत भी की जा रही है| जिससे प्रदेश में इसे Promote किया जायेगा|

इस कैंप में श्री ओम प्रकाश कनोजिया मेंबर पंजाब गऊ सेवा कमीशन, डा. अमरजीत सिंह ओलख डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन अमृतसर, डा. मनीष गुप्ता SVO अजनाला, डा. जगमोहन सिंह वैटनरी अफसर अजनाला, डा. मनदीप मान वैटनरी अफसर चक डोगरा, डा. कंवलजीत सिंह वैटनरी अफसर, श्री मनोज कुमार मेहता प्रधान काहना गोशाला आदि मोजूद थे|

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY