Covid-19 सेंपलिंग बढ़ाने के लिए की गई मीटिंग

0
46

अमृतसर 4 दिसंबर (पवित्र जोत) : सिविल सर्जन अमृतसर डॉक्टर आर एस सेठी ने मिशन फतेह के तहत सिविल सर्जन दफ्तर में आज समूह अर्बन मेडिकल अधिकारियों और अर्बन आशा वर्करों की एक अहम मीटिंग बुलाई गई। जिसमें डॉ रविंदर सिंह सेठी ने कहा कि कोविड महामारी को रोकने के लिए एक ही हाल है कि हर एक इंसान की सैंपलिंग करवाई जाए ताकि समाज में अभी भी छुपे हुए केसों कि जल्द पहचान की जा सके और करोना की चेन को तोड़ा जा सके । उन्होंने कहा कि सभी स्टाफ को हिदायत जारी करते हुए अपील की कि वह आगे होकर अपने अपने इलाके में लोगों को सैंपल देने के लिए प्रेरित करें और मास्क का प्रयोग ,हाथ धोने की विधि, सामाजिक दूरी ,बचाव के तरीके, सावधानियां आदि बारे विस्तार से बताएं । इस मौके सहायक सिविल सर्जन डॉ अमरजीत सिंह, डॉक्टर मदन मोहन भारती डॉ करण मेहरा डॉ रश्मि और समूह स्टाफ उपस्थित था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY