डॉ रिशब सहगल ने फैटी लीवर संबंधी दी जानकारी

0
59

अमृतसर 23 नवंबर (पवित्र जोत) : डॉक्टर अवतार सिंह लूथरा वरिंदर शर्मा की अध्यक्षता में अमृतसर सिटी मेडिकल सोसायटी रजिस्टर्ड की तरफ से विशाल मेडिकल सेमिनार करवाया गया । पेट की बीमारियों के माहिर डॉ रिशब सहगल ने लीवर में होने वाली बीमारियों व उससे बचने के लिए विशेष जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों को बताया कि लीवर के अंदर अधिक मात्रा में जब चर्बी जमा हो जाती है तो उसे फैटी लीवर कहते हैं यह भारत में 20% से 30% लोगों में मौजूद है ।वजन का अधिक बढ़ना शुगर का होना व केलोस्ट्रोल का अधिक होना इसके मुख्य कारण है कई बार लीवर में सूजन आने से सिरोसिस भी हो सकता है जो बाद में लीवर कैंसर व लीवर फेलियर भी हो सकता है । उन्होंने बताया कि रोजाना व्यायाम सैर खानपान में सुधार हरी सब्जियां फल सलाद व अपने लाइफस्टाइल को ठीक रखने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर डॉ भूपेंद्र सिंह डॉक्टर सुभाष पप्पू डॉक्टर विवेक संगर डॉक्टर गगन खन्ना डॉ अजय तुली डॉ अजय शर्मा डॉक्टर सोमनाथ डॉ स्वर्ण सिंह डॉक्टर संजीव चोपड़ा ने मेहमानों को सम्मानित किया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY