जत्थेदार अजमेर सिंह रंधावा व सुखदेव सिंह ने अपने साथियों सहित थामा भाजपा का दामन

0
43

 

चंडीगढ़/अमृतसर: 6 नवंबर (राजिंदर धानिक  ) :आल इंडिया शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह समाज सेवी दल (रजि:) व रंगरेटा दलित सेना, पंजाब के राष्ट्रीय महासचिव व मीडिया इंचार्ज जत्थेदार अजमेर सिंह रंधावा व सुखदेव सिंह चंडीगढ़ प्रचार सचिव, पंजाब ने अपने 25 साथियों सहित भाजपा का दामन थाम लिया है । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संगठन मंत्री दिनेश कुमार व प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने भाजपा मुख्यालय चंडीगढ़ में आयोजित समागम के दौरान इन सभी को भाजपा में शामिल करवाया ।

अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर शामिल हुए उपस्थित लोगों को सम्भोधित करते हुए जहाँ उनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया, वहीँ कहाकि दर्शन सिंह नैनेवाल की प्रेरणा से तथा पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो कर यह सभी लोग भाजपा में शामिल हुए हैं । जत्थेदार रंधावा व सुखदेव सिंह अपनी पार्टी में बहुत ही एक्टिव कार्यकर्ता रहे है तथा इन्होने समाज भलाई के बहुत से कार्य किए हैं और इनके कार्य को देखते हुए पार्टी की तरफ से उन्हें भाजपा में शामिल किया गया है । विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही भाजपा दिन प्रतिदिन मजबूत होने लगी है । उन्होंने कहाकि शामिल सभी लोग चुनाव में बढ़-चढ़कर कार्य करेंगे और पार्टी की विचारधारा व केंद्र सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचा कर पार्टी को और मजबूत करेंगे ।

जत्थेदार रंधावा व सुखदेव सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहाकि संगठन द्वारा जताए गए भरोसे पर वह शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहाकि अगर राष्ट्र को संयुक्त रूप से आगे बढ़ना है तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है, जो देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं । प्रधानमंत्री की दलित समाज व जन-हितैषी नीतियों तथा देश के हितार्थ दूरगामी सोच व सटीक निर्णय लेने की क्षमता से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है ।

इस अवसर पर अजमेर सिंह, सुखदेव सिंह, नाजर सिंह, राजा सिंह, भोला सिंह, सुरजीत सिंह, निर्मल सिंह, जगीर सिंह, नेक सिंह, परमिंदर सिंह, छोटा सिंह, बंत सिंह, हरजीत सिंह, करतार सिंह, राम सिंह, गुलज़ार सिंह, बाबु सिंह, गुलजारा सिंह, काका सिंह, गुरचरण सिंह, केवल सिंह, गुलजार सिंह, जसविंदर सिंह, सरूप सिंह व गुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY