कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए सुरक्षा का पक्का प्रबंध किया जाए : यूनियन

0
267

अमृतसर 9 सितंबर ( पवित्र जोत) – सरकारी मेडिकल कॉलेज में लैबोरेट्री टेक्निशियन और लैबोरेट्री अटेंडेंट का एक लफ्ज प्रेमचंद की प्रधानगी में प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज को मिला ।जिसमें बीते दिन 15 के करीब लैबोरेट्री टेक्निशियन लैबोरेट्री अटेंडेंट ड्यूटी दौरान काम करते कोरोना पॉजिटिव हो गए थे यूनियन द्वारा कहा गया है कि लैबोरेट्री के अंदर वायरल लोड बढ़ता जा रहा है कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।इन कर्मचारियों को करोना से बचाने के लिए सुरक्षा का पक्का प्रबंध किया जाए अगर समय रहते उचित कदम ना उठाए गए तो आने वाली स्थिति और खराब हो जाएगी। इस संबंध में प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज द्वारा  अच्छी क्वालिटी के ग्लव्स की प्रॉपर सप्लाई विभाग में करने और खाली पढ़े पदों पर जल्द स्टाफ की भर्ती करने आदि मांगों के विचार विचार किया गया । बाकी के स्टाफ को समय पर एकांतवास करने संबंधी भी कहा गया। इस संबंधी तालमेल कमेटी पैरामेडिकल और सेहत कर्मचारी यूनियन के मेंबर नरेंद्र प्रधान जतिन शर्मा अनिल रोबिन बाबा सतपाल सिंह संजीव कुमार जसपाल सिंह जितेंद्र सिंह अशोक कुमार रणजीत सिंह कुलदीप सिंह गुरसेवक सिंह सुरजीत सिंह दीपक कुमार लवप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY