अमृतसर 9 सितंबर ( राजिंदर धानिक) : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रणजीत एवन्यू में बनाऐ जा रहे साइकल ट्रैक को लेकर हाल ही में डिस्ट्रिक्ट शांपिग सेंटर एसोसिएशन द्वारा उठाई गई आपत्तियों को लेकर अमृतसर स्मार्ट सिटी की सीईओ कोमल मित्तल ने कहा कि साइकल ट्रैक को लेकर कारोबारियों को चिंतित नही होना चाहिए । ज्ञात हो कि हाल ही में एसोसिएशन द्वारा पत्र लिखकर विरोध दर्ज करवाया गया था कि ट्रैक के बनने से उनके व्यपार पर बुरा असर पड़ेगा । इसको लेकर सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल ने कहा कि निमार्णाधीन ट्रैक की चौड़ाई सिर्फ सात फुट की है और इसे पार्किंग स्पेस पर नही बल्कि खाली जगह पर बनाया जा रहा है । जहां पर फिलहाल कोई भी पार्किंग नही की जाती । उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल के लिए जो भी व्हिकल एससीओ के बाहर पार्क किए जाते हैं वो बड़े ही अव्यवस्थित तरीके से पार्क किए जाते हैं । जिससे पार्किंग स्पेस का पूरा उपयोग नही हो पाता । ट्रैक के निर्माण के साथ-साथ पार्किंग स्पेस को भी व्यवस्थित किया जा रहा है जिससे की पार्किंग स्पेस का सही उपयोग हो सकेगा । उन्होंने कहा कि ट्रैक में हर 25 मीटर पर पैसेज दिया जाएगा, जिसपर बोलार्ड लगाऐ जाऐगें । इससे ना सिर्फ लोगों को आने जाने में आसानी होगी बल्कि दोपहियां वाहन भी सही तरीकें अपनी गाड़ी पार्क कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि सिर्फ साइकल ट्रैक ही नही बल्कि हार्टीकल्चर वर्क और स्ट्रीट फनीर्चर भी लगाया जा रहा है । जिससे की मार्किट की सुंदरता बढ़ेगी और लोग ज्यादा समय मार्किट में बिताऐंगे। पार्किंग व्यवस्थित होने तथा साइकलों की आमद बढ़ने से व्यपार में ना सिर्फ बढोत्तरी होगी, बल्कि व्यपार के लिए नए अवसर भी पैदा होंगे । लॉकडाउन के बाद लोगों में साइकलिंग को लेकर रूझान बढ़ा है और ट्रैक के होने से भविष्य में व्यपारियों को ही इससे सबसे अधिक फायदा होगा । उन्होंने कहा कि सड़कों पर पहला अधिकार शहरवासियों का होता है ना कि गाड़ियों का और साइकल चलाने वालों के लिए सुविधाओं का ख्याल रखना भी सरकार की प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि ट्रैक बनाने का काम नगर सुधार ट्रस्ट से एनओसी प्राप्त होने के बाद ही शुरू किया गया था और एसोसिएशन द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब भी दे दिया गया है । उन्होंने कहा जहां तक ट्रैक के रखरखाव का सवाल है तो कांट्रेक्टर द्वारा ही तीन सालों तक ट्रैक और पेड़-पौधों का रखरखाव भी किया जाऐगा । जिसका सीधा फायदा एसोसिएशन को ही होगा । पहले भी इस मुद्दे को लेकर एसोसिएशन से बैठक की गई थी । जिसमें कि एसोसिशन की तरफ से सिर्फ दो लोग ही आऐ थे । वह अभी भी ट्रैक को लेकर गलतफहमी को दूर करने के लिए तैयार हैं, बर्शतें एसोसिएशन की तरफ से और लोग भी सकरात्मक सोच के साथ बैठक में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन को ट्रैक निमार्ण के लिए सहयोग करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें भी फायदा होगा ।