दिल्ली अमृतसर कटड़ा एक्सप्रेस वे को श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर समर्पित किया जाए – संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा

0
34

अमृतसर 6 सितंबर (पवित्र जोत) : दमदमी टकसाल के मुखी व संत समाज के प्रधान संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की लासानी कुर्बानी को सजदा करने के लिए प्रस्तावित दिल्ली अमृतसर कटड़ा एक्सप्रेस वे को श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर समर्पित करने की केंद्र सरकार से मांग की है ।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क आवाज आई मंत्री नितिन गडकरी को कहा कि विश्व स्तर पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के इलावा कोई और धर्म गुरु या रहबर ऐसा नहीं हुआ जिस ने दूसरे धर्म की खातिर अपनी कुर्बानी दी हो। दिल्ली अमृतसर कटड़ा एक्सप्रेस वे की बात करते उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की फरियाद सुनकर दिल्ली में श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हिंदू धर्म को बचाने के लिए लासानी शहादत दी और अमृतसर उनका प्रकाश स्थान है। उन्होंने कहा कि अगले साल 2021 में गुरु तेग बहादुर जी का 400 वां प्रकाश पूर्व सिख कौम द्वारा बड़ी श्रद्धा भावना के साथ मनाया जा रहा है ।इस मौके राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की जाए और श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित मघर सुदी पंचमी को हर साल देश में राष्ट्रीय सरकारी छुट्टी का ऐलान किया जाए । उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वा प्रकाश पर्व देश विदेश में भी मनाते भाईचारक सांझ की मजबूती, विश्व शांति प्रति संदेश देने के लिए गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षा और जीवन योगदान को प्रचारण के लिए कहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY