गोली मारकर 1.10 लाख लूटने वालों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस

0
21

पंजाब मानव अधिकार कमिशन ने पुलिस को दिए निर्देश
अमृतसर 6 सितंबर (पवित्र जोत) : राजा सांसी थाने के अधीन पड़ते हर्षा छीना गांव में 20 जुलाई को दवाई दुकानदार बनारसीलाल को गोली मारकर 1.10लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही। पीड़ित बनारसी लाल ने दोष लगाया कि वह कई बार जाकर आरोपियों की पहचान पुलिस को बता चुका है इसके बावजूद पुलिस ने अब तक f.i.r. में किसी आरोपी का नाम शामिल नहीं किया है। बनारसी लाल ने आरोप लगाया कि पुलिस की ढीली कारगुजारी के कारण अब उसको अज्ञात मोबाइल नंबरों से जान से मारने की धमकी मिलनी शुरू हो गई है। पीड़ित के वकील नरेश गिल ने बताया कि इस मामले में पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमिशन ने अमृतसर देहाती पुलिस को नोटिस जारी किया है ।पुलिस द्वारा कहा गया है कि पीड़ित की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए ।उधर एएसआई आज्ञा पाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है मामले में सभी आरोपी फरार है जिन आरोपियों के बारे में पीड़ित बता रहा है उनसे भी पूछताछ की जा चुकी है । बनारसी लाल ने बताया कि वह हर्षा छीना गांव में रहता है और दवाई की दुकान करता है 20 जुलाई की शाम दुकान बंद करने का समय हो रहा था इस दौरान कार में सवार होकर चार नकाबपोश लुटेरे उसके पास पहुंच गए आरोपियों ने गल्ले में रखे 1.10 लाख रुपए लूट लिए जब उसने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसको गोली मारकर जख्मी कर दिया। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस के कब्जे में ले ली थी। लेकिन अब तक पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी ।बनारसीलाल ने पुलिस प्रशासन से अपने और अपने परिवारिक सदस्यों की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।पीड़ित ने बताया कि अब उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY