कांग्रेस सरकार के विरुद्ध भाजपा ने उगली विरोध की आग
अमृतसर 17 अगस्त (पवित्र जोत) कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीधे तौर पर जहरीली शराब कांड में कांग्रेस के सरंक्षण में हुए सरकारी कत्ल कांड में मारे गए 123 मासूम लोगों की दर्दनाक मौत जिम्मेवार तथा कांग्रेसियों द्वारा प्रदेश में नकली शराब बेचे जाने व उसकी जाँच में कांग्रेसियों के नाम सामने आने पर कैप्टन द्वारा कोई करवाई न किये जाने के पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर गरजते हुए गाँधी चौक में धरने में भाग लिया I जिसकी अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष विजय शर्मा ने की I
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व आम जनता को कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों व जहरीली शराब कांड के बारे में सम्बोधित करते हुए कहाकि माझा के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई 123 मासूम लोगों की मौत के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह सीधे तौर पर जिम्मेवार है I उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री कैप्टन के पास एक्साईज व गृह विभाग दोनों हैं I उन्होंने कैप्टन सरकार पर हमला बोलते हुए कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथ पंजाबियों के खून से रंगे हुए हैं और यह घटना कांग्रेस सरकार के माथे पर एक कलंक है I शर्मा ने कहाकि इस घटना के दो कारण है या तो मुख्यमंत्री की सरपरस्ती में शराब माफिया काम कर रहा है, या वह इसे रोकने में असफल सिद्ध हुए हैं I उन्होंने कहाकि कैप्टन इस मामले की सी.बी.आई. जाँच करवाएं, हालाँकि कैप्टन द्वारा ऐसा करवाया जाना संभव नहीं है I शर्मा ने कहाकि कैप्टन को नैतिकता के आधार पर तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए I अश्वनी शर्मा ने कहाकि जहरीली शराब कांड में इन्साफ, पंजाब को, पंजाब के नौजवानों को बचाने के लिए व नशा-मुक्त पंजाब के लिए संघर्ष करती रहेगी I
इस अवसर पर मास्टर मोहन लाल जी, नरेंद्र परमार, आरती तत्याल, पूजा चोपड़ा, रामपाल विक्की, अनिल वासुदेवा, प्रदीप रैना, शमशेर ठाकुर, अमन शर्मा, अशोक चोपड़ा, बिंदा सैनी आदि उपस्थित थे I