लोग नजायज तौर पर खरीदी शराब न पीएं, जहरीली होने का खदशा
अमृतसर, 3 अगस्त (पवित्रजोत): डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खहरा ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ज़हरीली शराब पीने कारण प्रभावित हुए परिवारों को सरकार की तरफ से चलती भलाई स्कीमों, जिसमें स्मार्ट राशन कार्ड, सेहत बीमा, विधवा, बुढापा और आश्रित पैंशन आदि शामिल हैं, तरुंत दें। उन्होने कहा कि परिवारों की आर्थिक हालत पर जरूरत अनुसार उक्त परिवारों की हर संभव मदद की जाए। खहरा ने कहा कि इसके इलावा पंजाब सरकार की तरफ से ऐलानी 2-2 लाख रुपए की राहत भी मृतक व्यक्तियों के परिवारों तक पहुँचती की जाए।
इसके साथ ही उन्होने जिला निवासियों को यह अपील भी की कि वह किसी के पास से भी ख़रीदी नाजायज बिकती शराब का सेवन न करें, क्योंकि यह जहरीली होने का अंदेशा है। उन्होने कहा कि शराब माफिया की तरफ से स्पलाई की यह शराब ना ख़रीदो और यदि किसी के पास ख़रीदी पड़ी भी है, तो वह इस शराब को नष्ट कर दे। उन्होने कहा कि ऐसी शराब जिसकी कोई डिग्री तय नहीं वह शारीरिक तौर पर बड़ा नुक्सान कर सकती है, सो किसी भी हालत में ऐसी शराब, जो अवैध तौर पर स्पलाई हुई है, का सेवन न किया जाए।