24 सितम्बर से 30 सितम्बर दौरान लगाए जाएंगे प्रदेश स्तरीय रोजगार मेलेः ए.डी.सी

0
44
एडिश्नल कमिश्नर (विकास) रणबीर सिंह मुधल।

कोविड-19 के चलते आनलाइन इंटरव्यू होगी

अमृतसर, 20 जुलाई (राजिन्द्र धानिक): पंजाब सरकार के घर-घर रोज़गार मिशन अधीन सितम्बर महीने में प्रदेश स्तरीय रोज़गार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते रणबीर सिंह मुधल ने बताया कि इन रोज़गार मेलों के लिए पंजाब भर में से 18 अगस्त 2020 तक लगभग 75000 प्राईवेट रिक्त पदों को इकट्ठा करने का लक्ष्य निश्चित किया गया है ताकि 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक अधिक से अधिक युवाओं को रोज़गार मुहैया करवाया जा सके। उन्होने बताया कि इस संबंधी जानकारी रोज़गार विभाग की वैबसाईट www.pgrkam.com पर प्रकाशित की जाएगी और युवा 25 अगस्त से 15 सितम्बर 2020 तक अपने आप को रजिस्टर करवा कर रोज़गार मेलों में भाग ले सकते हैं। एडिश्नल कमिश्नर (विकास) रणबीर सिंह मुधल ने बताया कि इन रोज़गार मेलों का आयोजन कोविड-19 की गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। इस के इलावा इन मेलों को सुचारू ढंग के साथ सफल करने के लिए आन-लाईन इंटरव्यू भी करवाई जाएंगी ताकि जो कोई कंपनियाँ आन-लाईन इंटरव्यू करनी चाहतीं हैं उनको भी पूरा सहयोग दिया जा सके। उन्होने बताया कि इस सबंधी रोज़गार उत्पत्ति और प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल तिवारी की तरफ से सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग जरिए रोज़गार मेलों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा भी की गई है।
जिला रोज़गार और कारोबार ब्यौरो अमृतसर के डिप्टी डायरैक्टर जसवंत राय ने बताया कि अमृतसर जिले को 4500 आसामियां इकट्ठा करने और लगभग 3000 प्लेसमेंट का लक्ष्य दिया गया है। इन रोज़गार मेलों की पूरी जानकारी ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यौरो की तरफ से समय-समय पर अलग-अलग माध्यमों के द्वारा युवाओं को मुहैया करवाई जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY