अमृतसर, 17 जुलाई (पवित्रजोत): नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की तरफ से चलाए जा रहे क्लीन विलेज और ग्रीन विलेज अभियान के अंतर्गत गाँवों को साफ-स्वच्छ और हरा भरा बनाना है। इस सबंधी जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र की कोआर्डीनेटर अकांशा ने बताया कि अलग-अलग युवा मंडलों और नेहरू युवा केंद्र के वर्करों द्वारा ब्लाक, अटारी, चोगावां, मजीठा और तरसिक्का में पौधे लगाए गए हैं और लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया है।
मैडम अकांशा ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत कोरोना वायरस के बचाव के लिए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखा गया है और लोगों को मास्क पहनने, समय-समय हाथ धोने और सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया है। उन्होने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के वालंटियरों की तरफ से गाँव-गाँव में जाकर पौधों की करोगे रक्षा तो ही जीवन बनेगा अच्छा का नायरा भी दिया गया है। अकांशा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के वालंटरियरों की तरफ से कोविड-19 महामारी से बचने के लिए गाँव-गाँव जाकर लोगों को सेहत विभाग द्वारा दीं गई हिदायतों की पालना करने बारे भी जागरूक किया गया है।