कैप्टन अमरिंदर देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने किसान विरोधी बिलों के विरुद्ध आवाज बुलंद की
अमृतसर 2 अक्टूबर ( पवित्र जोत) – पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिवस मौके श्रद्धांजलि भेंट करते हुए ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी इन महान शख्सियतों के पद चिन्हों पर चलते हुए केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान विरोधी बिलों के विरोध में देशभर में आंदोलन की शुरुआत करेगी। कंपनी बाग महात्मा गांधी के बुत पर श्रद्धा भेंट करने और जलियां वाला बाग में आजादी के परवानों को सजदा करने के बाद पैसे बातचीत करते रावत ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि जिन लोगों के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने संघर्ष किया और लाल बहादुर शास्त्री ने उनके हक में नारा दिया आज फिर वह मेहनती लोग किसान सरकार के काले कानून का शिकार हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि देशवासियों का पेट भरने के लिए किसान को उसकी फसल की पक्की कीमत का भरोसा और आम लोगों तक सस्ता राशन पहुंचाने का प्रयास बहुत संघर्ष के बाद शुरू हुआ था जो कि समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों का बनता हक उनसे कोई छीन नहीं सकता।
उत्तर प्रदेश में दलित लड़की से दुष्कर्म के बाद मौत के घाट उतार देने के मुद्दे पर बोलते रावत ने कहा कि राज्य सरकार को दलित और बहू बेटियों की सुरक्षा यकीनी बनानी चाहिए और ऐसे मौके जनता के प्रतिनिधि बनकर काम करना चाहिए ना कि एक पार्टी के मुख्यमंत्री के रूप में। उन्होंने कहा कि समाज को भी ऐसे दरिंदों के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए। भाजपा द्वारा कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने के लिए लगाए आरोपों पर बोलते रावत ने कहा कि गुमराह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं जो कि हर एक के खाते में 15 लाख डलवाने की बात करते हैं कभी दो करोड़ नौकरियां की। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने इन किसान विरोधी बिलों के विरुद्ध आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी 3 दिन लगातार पंजाब के किसानों के लिए इस मोर्चे पर बैठने के लिए आ रहे हैं और उसके बाद कांग्रेस सारे देश में यह आवाज उठा रही है। नवजोत सिद्धू के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा कि वह हमारे भाई है और राजनीति वह मानवता के पुजारी हैं वह ऐसे मौके पर चुप नहीं बैठ सकते वह जल्दी ही राहुल गांधी के साथ किसान आंदोलन विरुद्ध डटे नजर आएंगे। इस उपरांत उन्होंने श्री राम तीर्थ में भी माथा टेका। इस मौके कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया सुनील दत्ती डिप्टी मेयर यूनिस कुमार चेयरमैन दिनेश बस्सी चेयरमैन अरुण पप्पल चेयरमैन जुगल किशोर कांग्रेस प्रधान श्रीमती जतिंदर सोनिया भगवंत पाल सिंह विकास सोनी नायब तहसीलदार अर्चना शर्मा व अन्य उपस्थित थे।