डाक्टर आदर्श स्पताल मरीज़ों के इलाज के साथ लोगों को दे रहा सामाजिक सेवाएं

0
62

करोना के चलते माता पिता की मौत के उपरांत बच्चों को दिए जा रहे हैं 10 -10 हजार
कोरोना के साथ मौत का शिकार हुए डाक्टरों के प्रति परिवारों को दिए 20 -20 हज़ार
अमृतसर, 2जुलाई (पवित्र जोत)- डाक्टर आदर्श हार्ट एंड सुपर सपैशलिटी अस्पताल, रत्न सिंह चौंक की तरफ से डाक्टर दिवस के मौके पर धार्मिक प्रोग्राम दौरान सरबत के भले की अरदास की गई। दिल की बीमारियों के माहिर डाक्टर आदर्श कुमार,चीफ़ कारडीओलोजीस्ट और मैडीकल डायरैक्टर डा.वरुण मोहन,मैडीकल सुपरडैंट और चीफ़ ऐडमनिस्टरेटर नेहा मोहन सहित अस्पताल की टीम की तरफ से राहगीरों को लंगर छकाया गया है और करोना की रोकथाम को लेकर मास्क भी बाँटे गए। मरीजों का फ्री चैकअप भी किया गया।
डा.आदर्श कुमार, डा.वरुण मोहन ने बताया कि अस्पताल में ज़रूरतमन्द परिवारों के साथ सम्बन्धित मरीजों को चैकअप और इलाज दौरान ख़ास रियायते दीं जातीं हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की करोना महामारी के चलते मौत हो गई है उनके प्रति परिवारों को 10 10 हज़ार रुपए आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस के इलावा करोना काल के दौरान जिन डाक्टरों की मरीजों की सेवा करते मौत हो गई है उनके परिवारिक सदस्यों को बीस बीस हज़ार रुपए सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डाक्टर दिवस पर संकल्प लेना चाहिए की मरीजों के इलाज और तंदरुस्ती के लिए अपनी ड्यूटी को मरीज़ों से वाजिब जायज़ पैसे लेती पूरी इमानदारी वफ़ादारी और मेहनत के साथ पूरा किया जाये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY