ऑटो ड्रा‌ईवरों के परिवार की महिलाओं के लिए शुरू होंगे फ्री स्किल डेव्लेपमेंट कोर्स

0
32

राही प्रोजेक्ट के तहत टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, कम्पयुटर ओपरेटर और फ्रूट-वेजिटेबल परिज़रवेशन के कोर्स होगें उप्लबद्ध

अमृतसर 15 नवंबर (पवित्र जोत ) -: ऑटो रिक्शा ड्राईवरों के आर्थिंक और सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए राही प्रोजेक्ट के तहत अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा ड्राईवरों के परिवार की महिलाओं के स्किल डेव्लेपमेंट के लिए ऑल इडिंया वुमन कान्फ्रेंस के साथ समझौता किया गया है । इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए निगम कमीश्नर व सी.ई.ओ अमृतसर स्मार्ट सिटी मलविंदर सिहं जग्गी ने बताया कि केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्रालय, फ्रैंच डेव्लपमेंट एजंसी (एएफडी), यूरोपियन युनियन तथा नैशनल इंस्टीटयूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एन.आई.यू.ए) द्वारा चलाए जा रहे सिटीज़ प्रोगराम के तहत “राही” (रीज्युविनेशन ऑफ ऑटो-रिक्शा इन अमृतसर थ्रू होलीस्टिक इंटरवेशंन) प्रोजेक्ट के तहत ऑटो रिक्शा ड्राईवरों के परिवार की महिला सदस्यों के स्किल डेव्लेपमेंट के लिए यह कोर्स शुरू किए जा रहे हैं । ताकि वह भी कोई स्किल ट्रेनिंग लेकर अपना काम शुरू करके अपने परिवार के आर्थिक विकास में योगदान दे सकें । उन्होंने बताया की स्किल डेव्लेपमेंट प्रोगराम को शहर में हाल ही में बनी ऑटो रिक्शा कोपरेटिव सोसायटी के साथ मिलकर चलाया जाएगा और यह कोर्स सोसायटी के मैंबरों के परिवार वालों के लिए ही होगें । यह सारे कोर्स ऑल इडिंया वुमन कान्फ्रेंस की शरीफपुरा चौंक, अमृतसर बस स्टैंड के पास स्थित ब्रांच से मुफ्त में किए जा सकते हैं, जिसकी सारी फीस अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा दी जाएगी । इन कोर्सों में एक दिसंबर से दाखिला लिया जा सकेगा जिसके लिए कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए और परिवार से कोई ऑटो सोसायटी का मैंबर होना चाहिए। वहीं ऑल इडिंया वुमन कान्फ्रेंस की प्रेसीडेंट प्रेम दुग्गल ने कहा कि राही प्रोजेक्ट के तहत लेडीज़ बुटीक एवं टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, ओपरेटर ओपरेटर और फ्रूट-वेजिटेबल परिज़रवेशन के कोर्स किए जा सकते हैं। यह सारे कोर्स 6 महीनों के होगें और सारे कोर्स आई.एस.ओ 9001 सर्टीफाईड कोर्स हैं। जिससे की कोर्स करने वाला ना सिर्फ अपना स्वरोजगार शुरू कर सकता है बल्कि उन्हें नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY