जोड़ा फाटक पर सितम्बर महीने बनना शुरू होगा ‘अंडर पाथ’- मुख्यमंत्री

0
56
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह।

अमृतसर, 8 अगस्त (राजिन्द्र धानिक) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया है कि अमृतसर के जोड़ा फाटक में सितम्बर महीने पटड़ी के नीचे रास्ता बनना शुरू हो जाएगा। कल शाम अपने फेसबुक लाईव प्रोग्राम में अमृतसर निवासी हरी सरीन की तरफ से इस समस्या बाबत पूछे गए सवाल का जवाब देते मुख्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से अमृतसर निवासियों का यह मुद्दा रेलवे मंत्रालय के पास बड़े ज़ोर से उठाया गया था, जिस बदौलत उन्होंने इस फाटक, जोकि दिल्ली-अमृतसर रेल पटड़ी पर पड़ता होने के कारण अक्सर बंद रहता है, में पटड़ी के नीचे रास्ता बनाने की अनुमति दी है। उन्होने बताया कि 29 करोड़ रुपए की लागत के साथ यह काम सफल किया जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि बरसात से तरुंत बाद यह काम शुरू कर दिया जायेगा, जिसके साथ यहाँ से निकलने वाले लाखों लोगों को फ़ायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने कोरोना संबंधी सेहत विभाग की तरफ से दिखाईं गई सावधानियॉ अपनाने की अपील करते कहा कि हमने मिशन फ़तेह शुरू किया है, जिससे हम सभी मिलकर इस महामारी से निकल सकें। उन्होने कहा कि कई शहरों में लगातार केस बढ़ने के कारण हमें दोबारा सख्ती करनी पड़ रही है, सो सभी निवासियों से अपील है कि वह बिना ज़रूरत से घर से न निकलने और कोरोना को हलके में न लें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY