अमृतसर में अब तक कोरोना के आए सब से अधिक मरीज़, 2 की हुई मौतें

    0
    64

    सोमवार को 75 कोरोना संक्रमित मामले आए सामने

    अमृतसर, 29 जुलाई (पवित्रजोत): गुरू नगरी में बुधवार को कोरोना का फिर ब्लास्ट हुआ है। आज जहाँ कोरोना के साथ 2 मरीज़ों की मौत हो गई है वहीं 75 नये कोरोना पॉजिटिव केस भी पाए गए हैं और यह संख्या अब तक अमृतसर में आए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की सब से अधिक संख्या है।
    सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक वीपीयो रईआ, सुल्तानविंड रोड, जगदेव खुर्द अजनाला, कमला देवी ऐवीन्यू, लोहारका रोड, कनेडी ऐवीन्यू, राम नगर कालोनी, पलाह साहिब रोड, सी.पी. आफिस, वेरका, विजय नगर, मास्टर ऐवीन्यू छेहर्टा, पंडोरी लुभाना, प्रीत नगर, पंडोरी जोता, संधू कालोनी बटाला, फैजपुरा, कोट करनैल सिंह, न्यू ब्वायज होस्टल जीएमसी, गली पंजाब सिंह, सैदपुर अजनाला, कलवाल लद्धेवाल, सुंदर नगर, कोट हरनामदास, बुटाला नारंगपुर, गंडा सिंह कालोनी, फ्रेंड्स ऐवीन्यू, वीपीयो सोहिया कलाँ, 100फुटी रोड, कोर्ट रोड, इंद्रा कालोनी, शिवाला कालोनी, छोटा हरिपुरा, तंगबाला, आबादी राम बल खुर्द, डी.आर. इंकलेव, कोट भगत सिंह, गुरनाम नगर, सूरज ऐवीन्यू, माल रोड, लोहारका रोड से 1-1 जबकि भल्ला कालोनी छेहर्टा, शरीफपुरा और तुंगबाला से 2-2 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसके इलावा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आने के साथ शरीफपुरा से 2, रोज़ गार्डन मिलाप ऐवीन्यू से 6, वीपीयो बल से 4, सीआईए स्टाफ से 3, बल कलाँ से 2, 88 बटालियन बीएसएफ खासा से 3, लक्कड़ मंडी से 2, मेहता से 3 और पुलिस लाईन से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसके साथ ही जज नगर के रहने वाले 79 वर्षीय अनिल मेहरा और शक्ति नगर की रहने वाली 75 वर्षीय विद्यावती की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।
    अमृतसर में अब तक कुल 1721 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जा चुके हैं, जिनमें से 1227 लोगों के ठीक होने उपरांत उनको छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 421 एक्टिव केस हैं और अमृतसर में कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 73 पहुँच गई है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY