अमृतसर में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 3 मरीज़ों की हुई मौत, 6 दर्जन पॉजिटिव मरीज़ आए सामने

0
48
  • अकेले केंद्रीय जेल में से ही पाए गए 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज

  • कुल मरीज़ों की संख्या 1650 के करीब पहुंची

अमृतसर, 28 जुलाई (पवित्रजोत): गुरू नगरी में मंगलवार को कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। आज जहाँ कोरोना के साथ 3 मरीज़ों की मौत हो गई है वहीं 72 नये कोरोना पॉजिटिव केस भी पाए गए हैं और यह संख्या अब तक अमृतसर में आए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की सबसे अधिक संख्या है, जिसके साथ जिला प्रशासन और सेहत विभाग को जहाँ हाथों पैरों की पड़ गई हैं वहीं लोगों में भी डर पैदा हो गया है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक वी.पी.ओ. ख्याला नज़दीक रामतीर्थ के रहने वाले 45 वर्षीय गुरदयाल सिंह, न्यू प्रताप नगर के रहने वाले 59 वर्षीय सुखचैन सिंह और वी.पी.ओ. भकना कला के रहने वाले 75 साला भुपिन्दर सिंह की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है। शहर के अलग-अलग इलाकों जिनमें गुरू नानक पुरा, प्रीतम नगर, वडाली डोगरा, फ्रेंड्स कालोनी, मत्तेवाल, हसनपुर बाबा बकाला, मजीठा रोड, वीपीयो भिंडर बाबा बकाला, अमरकोट कृष्णा नगर, मुस्तफाबाद, प्रीत नगर, विकास नगर छेहर्टा, बलसराए बाबा बकाला, बाबा बकाला साहिब, विले विम्र, संधू कालोनी बटाला रोड, कबीर पार्क, शहीद उधम सिंह नगर, कोट आत्मा राम, चोगांवा, आकाश ऐवीन्यू, फ्रेंड्स कालोनी, राजासांसी एयरपोर्ट, सावन नगर, जंडियाला गुरू पुलिस स्टेशन, गाँव लसकरी नंगल, गाँव मल्लियां, न्यू आज़ाद नगर से 1-1 और भलोना कलां से 2 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसके इलावा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आने के साथ फेरूमान से 2, जंडियाला गुरू से 3, बी.एस.एफ अटारी से 7 और केंद्रीय जेल जिसमें सब से ज्यादा 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं।
अमृतसर में अब तक कुल 1646 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जा चुके हैं, जिन में से 1197 लोगों के ठीक होने उपरांत उनको छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 378 एक्टिव केस हैं और अमृतसर में कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 71 पहुँच गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY