वातावरण को स्वच्छ रखना हर एक नागरिक की प्रथम जिम्मेदारी : डिप्टी डायरेक्टर बागवानी

0
42

अमृतसर 16 सितंबर (राजिंदर धानिक)- वातावरण को स्वच्छ रखना हर एक नागरिक की प्रथम जिम्मेदारी है और हम सभी वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा पानी दे सकते हैं इन शब्दों का  प्रगटावा करते डिप्टी डायरेक्टर बागबानी गुरिंदर सिंह धंजल ने बताया कि लगातार हमारा वातावरण प्रदूषित हो रहा है और इन सब को बचाने के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है उन्होंने बताया कि शहरी और देहाती क्षेत्र में पढ़ते 41 सेवा केंद्र के बाहर पौधे लगाए गए हैं इसका मुख्य मकसद लोगों को स्वच्छ वातावरण और छांव प्रदान करना है। इस मुकेश सेवा केंद्र के जिला टेक्निकल कोऑर्डिनेटर प्रिंस सिंह ने बताया कि सभी सेवा केंद्र के बाहर यह पौधे लगाए गए हैं और इन पौधों की देखभाल को भी यकीनी बनाया जाएगा इस मौके सहायक जिला ई गवर्नेंस कोऑर्डिनेटर रघु कालिया और नवप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY