मेयर द्वारा मंत्री, सांसद और विधायकों को साथ लेकर वित्त एण्ड ठेका कमेटी की बैठक में लिए गए अहम फैसले

0
22
वित्त एण्ड ठेका कमेटी की हुई बैठक में शामिल मेयर रिन्टू व अन्य।

अमृतसर, 5 जून (पवित्रजोत): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू की अध्यक्षता में नगर निगम अमृतसर की वित्त एण्ड ठेका कमेटी की बैठक हुई, जिसमें कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी, लोकसभा सांसद गुरजीत सिंह औजला, विधायक डा. राज कुमार वेरका, विधायक सुनील दत्ती, विधायक इन्द्रबीर सिंह बुलारिया, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी और मुख्यमंत्री पंजाब के ओ.एस.डी. संदीप सिंह स्पैशल इनवाइटी के रूप में शामिल हुए। बैठक में निगम कमिश्नर कोमल मित्तल, अतिरिक्त कमिश्नर संदीप रिशी, सीनीयर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर युनस कुमार, वार्ड नंबर 19 की पार्षद गुरजीत कौर व अन्य उपस्थित थे।
आज की इस वित्त और ठेका कमेटी की मीटिंग में विशेष तौर पर अमृतसर में लगातार बढ़ रहे करोना वायरस के मामलों की रोकथाम के लिए विचार – विमर्श किया गया। जिस में शामिल प्रस्तावों में नगर निगम, अमृतसर के कर्मचारियों, हाऊस के समूह सदस्यों, इनके परिवार और ज़रूरत पड़ने पर किसी अन्य जरूरतमंद शहर के कोविड -19 के इलाज के लिए नगर निगम को कुछ प्राईवेट अस्पतालों (जोकि सरकार द्वारा निर्धारित सी.जी.एच.एस. रेटों पर कोविड -19 का ईलाज़ करने के लिए समर्थ हो) को ऐमपैनल करने और समूचे शहर को 5 जोनों में बांट कोविड-19 के इलाज के लिए सी.जी.एच.एस. रेटों के मुताबिक 30 लाख रुपए प्रति जोन का खर्चा सब कमेटी बनाकर करने के लिए प्रवानगी दी गई और इस तरह शहर को 5 जोनों में बांटकर कोविड-19 का इलाज करवाने के लिए कुल 1.50 करोड़ रुपए के खर्चे को मंजूरी वित्त और ठेका कमेटी के मैंबर साहिबान और स्पैशल इन्नवायटीज़ की तरफ से निगम हाऊस दी अग्रणीय प्रवानगी की आशा में प्रवानगी दी गई। इसके अतिरिक्त एक अन्य प्रस्ताव में अमृतसर शहर में कोरोना महामारी के प्रकोप की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर रैंडम टेस्टिंग करवाने के लिए शहर को 5 जोनों में बाँटकर सरकार की हदायतो अनुसार आर.टी–पी.सी.आर. विधि अपनाकर नगर निगम, अमृतसर की तरफ से टेस्टिंग हर एक जोन में 40 लाख रुपए प्रति जोन के हिसाब के साथ ई-टैंडरिंग की प्रक्रिया अपना कर करवाने के लिए टैंडरिंग करवाने और इस काम को तेज़ी के साथ समयावधि में सफल करने के लिए मंजूरी दी गई। इस काम को करवाने के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च करने की मंज़ूरी वित्त और ठेका कमेटी के मैंबर साहिबान और स्पैशल इन्नवायटीज़ की तरफ से निगम हाऊस की अग्रणीय प्रवानगी की आशा में प्रवानगी दी गई। इसके इलावा एक अन्य प्रस्ताव में कोविड -19 महामारी के ख़िलाफ़ पुलिस विभाग की तरफ से किये गए प्रशंसनीय कार्य की बदौलत पुलिस कमिशनर अमृतसर की तरफ से की गई माँग अनुसार पुलिस कर्मचारियों को फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, गलवज़, फेस शीट, पी.पी.ई.किट्टें और हैंड सैनेटायज़र देने के लिए 5 लाख रुपए खर्चों को मंज़ूरी वित्त और ठेका कमेटी के सदस्य साहिबान और स्पैशल इन्नवायटीज़ की तरफ से निगम हाऊस की अग्रणीय प्रवानगी दी आशा में प्रवानगी दी गई। इस के इलावा वर्ष 2020-21 दौरान लाईसेंस फीस और कंजरवैंसी चारजिज़ जमा करवाने और लेट फीस की छूट की समय सीमा 30-9-2020 तक बढ़ाने के लिए ठेका कमेटी के मैंबर साहिबान और स्पैशल इन्नवायटीज़ की तरफ से निगम हाऊस की अग्रणीय प्रवानगी की आशा में प्रवानगी दी गई। मीटिंग की शुरुआत में मेयर रिन्टू की तरफ से आए हुए विशेष अतिथियों का स्वागत किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY