मिशन फतेह के अंतर्गत इंडियन स्पोर्टस जिम ने लगाया खूनदान कैंप

0
39
खूनदान कैंप मौके प्रबंधकों को सम्मानित करते डॉ. रमन‌ शर्मा, डॉ. नरिन्दर सिंह व अन्य।

अमृतसर, 4 जून (अकाशमीत): कोविड संकट के चलते ब्लड बैंक की खून की ज़रूरत पूरी करने के लिए मिशन फतेह के अंतर्गत इंडियन स्पोर्ट्स जिम ने गुरू नानक देव अस्पताल के सहयोग के साथ कृपाल कालोनी मजीठा रोड में खूनदान कैंप लगाकर 60 यूनिट ख़ून का योगदान पाया है। डॉ. नीरज शर्मा इंचार्ज ब्लड बैंक ने बताया कि लगतार कर्फ़्यू और लाकडाऊन के कारण बैंक में ख़ून का स्टाक बनाई रखने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं और अन्य संगठन बड़ा योगदान डाल रहे हैं। उन्होने बताया कि इंडियन स्पोर्टस जिम मजीठा रोड अमृतसर में पप्पू महाजन के सहयोग के साथ खूनदान कैंप लगाया गया, जिसमे जिम के सदस्यों और ओर ख़ून दानियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके 60 यूनिट ख़ून दान किया हैं। उन्होने बताया कि इस मौके सुपरिटैंडैंट मैडीकल कालेज रमन‌ शर्मा, डिप्टी मैडीकल सुपरिटैंडैंट डा. नरिन्दर सिंह, गौरव अग्रवाल और अन्य उपस्थित थे। ब्लड बैंक की तरफ से कैंप प्रबंधकों को सम्मान चिन्ह भी दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY