घरें को लौटने के इच्छुक प्रवासी मज़दूर कंट्रोल रूम में फोन करके अपना नाम लिखवाएं

0
44

7 जून तक ही लिए जाएंगे नाम -डिप्टी कमिशनर

अमृतसर, 4 जून (अकाशमीत): पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश में काम करते प्रवासी मज़दूर, जोकि कोविड संकट के चलते अपने प्रदेशों में घरों को लौटना चाहते हैं के लिए हर तरह का प्रबंध कर रही है। इसलिए सरकार की तरफ से विशेष रेल गाड़ियों की सुविधा देने के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लिए बसें भी भेजी गई थी परन्तु अभी भी कई इच्छुक प्रवासियों की जानकारी जिले में मिल रही है। उक्त जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने कहा कि यदि अमृतसर जिले में रह रहा कोई प्रवासी मज़दूर अपने घर को जाना चाहता है तो वह 7 जून तक अपना नाम कोविड कंट्रोल रूम, जिसका फोन नंबर 0183-2500598 और 2500698 है पर दे, जिससे उसकी ज़रूरत अनुसार प्रबंध किया जा सके। उन्होने कहा कि उक्त फ़ोन नंबरों पर प्राप्त हुए डैटे के आधार पर ही जाने के लिए रेल या बसों आदि का प्रबंध किया जाना है। उन्होने कहा कि जो भी व्यक्ति जाने का इच्छुक है वह उक्त फ़ोन नंबरों पर ज़रूरी जानकारी, जिसमें अपना नाम, फ़ोन नंबर, कहाँ जाना है, कितने मैंबर जाना चाहते हैं आदि नोट करवा दे। उन्होने कहा कि इन लोगों को किसी दफ़्तर जाने की ज़रूरत नहीं। उन्होने कहा कि कोविड के चलते किसी दफ़्तर या सार्वजनिक स्थान पर इकठ्ठा होना वायरस को न्योता देने के बराबर है, सो प्रवासियों से अपील है कि वह अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर इकठ्ठा न होने केवल फ़ोन करके ही अपना नाम और जानकारी दें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY