– निर्मल सिंह को यूथ विंग का ज़िला रोपड़ का इंचार्ज किया नियुक्त
– बसपा के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने सिरोपाओ देकर पार्टी में किया स्वागत
अमृतसर/जालंधर, 1 अक्तूबर (राजिंदर धानिक) :
बहुजन समाज पार्टी पंजाब को उस समय बड़ा बल मिला जब श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र से समाज सेवा में अपनी अलग पहचान रखने वाले समाज सेवी नितिन नंदा ने बसपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया। नितिन नंदा का बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने पर बसपा पंजाब के प्रधान सरदार जसवीर सिंह गढ़ी द्वारा सिरोपाओ देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा नेता निर्मल सिंह को बहुजन समाज पार्टी यूथ विंग का ज़िला रोपड़ का इंचार्ज नियुक्त किया गया। इस दौरान बसपा प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को जहां श्री नितिन नंदा के पार्टी में शामिल होने से श्री आनंदपुर साहिब में जबरदस्त लाभ मिलेगा वहीं रोपड़ ज़िले में भी बहुजन समाज पार्टी और भी मजबूती के साथ उभरेगी। स.गढ़ी ने बताया कि आने वाले दिनों में श्री आनंदपुर साहिब में बड़ा यूथ सम्मेलन करने की ज़िम्मेदारी नितिन नन्दा और निर्मल सिंह को सौंपी गई है और उन्होंने आशा अभिव्यक्ति कि दोनों नेताओं को दी गई यह ज़िम्मेदारी दोनों की तरफ से पूरी तन्नदेही के साथ निभाई जायेगी और यूथ सम्मेलन यादगारी होगा। ज़िक्रयोग्य है कि समाज सेवीं नितिन नन्दा ने साल 2017 में आज़ाद चुनाव लड़ी थी। पिच्छड़े वर्ग भाईचारे में से आने वाले रामगढिया भाईचारो के साथ सम्बन्धित नितिन नन्दा की तरफ से श्री आनन्दपुर साहिब में चग्गर के इलाको में हर रोज़ पानी के टैंकर, एंबुलेंस, दवाएँ, फ़्रूट, सब्जियाँ आदि की निर्विघ्न सेवा पिछले कई सालों से जा रही है जिसके चलते इलाको के लोगों में नितिन नन्दा का काफ़ी प्रभाव है। इस मौके समाज सेवीं नितिन नन्दा ने भी बहुजन समाज पार्टी के राज्य प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी और समुच्चय लीडरशिप का उनको पार्टी में शामिल करन के लिए धन्यवाद किया। इस मौके दूसरे के अन्यो के अलावा राज्य जनरल सचिव अजीत सिंह भैनी, राज्य जनरल सचिव गुरलाल भाला, ज़िला प्रधान मास्टर राम पाल लभ्याना, हलका प्रधान तहसीलदार जुगिन्दर सिंह, भाग सिंह कीरतपुर, जगतार सिंह आदि उपस्थित थे।