176 वर्करों को निकालने के फ़रमान को लेकर रोष प्रर्दशन

0
55

अमृतसर 29 सितम्बर (राजिंदर धानिक): नरिन्दर सिंह और प्रेम चंद की अध्यक्षीय में एक रोष मार्च गुरू नानक देव अस्पताल से डा राज कुमार वेरका कैबिनेट मंत्री के घर तक किया गया । जिसमें नरिन्दर सिंह ने बताया है कि सरकार की तरफ से कोरोना महामारी दौरान रखे गए कोरोना 176 वर्करों को सरकार की तरफ से निकालने का फरमान जारी किया गया, जिसके विरोध में आज रोष मार्च करके डा राज कुमार वेरका कैबिनेट मंत्री के घर में उनके पर्सनल सैक्ट्री बब्बी पहलवान को माँग पत्र दिया गया। डा राज कुमार वेरका चंडीगढ़ में मीटिंग में होने के कारण घर में नहीं मिल सके। यूनियन की तरफ से दोष लगाया गया कि सरकार ने घर घर रोज़गार देने की बजाय इन कर्मचारियों को भी बेरोज़गार कर दिया गया जो कभी भी बरदाश्त नहीं किया जायेगा। क्योंकि यह कोरोना वोरियर अपनी जान की परवाह न करते हुए भी कोरोना महामारी में जहाँ कोरोना वार्डों में साफ़ सफ़ाई का काम करते थे वहीं डेड बॉडी पैक करके और संस्कार करने तक की ड्यूटी निभा रहे थे परन्तु सरकार की तरफ से ऐसा करना बहुत निंदनीय है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY