वुड्ड स्टाक स्कूल की छात्रा ने रेड क्रास को दिए 1लाख रुपए

0
32

अमृतसर 29 सितम्बर (पवित्र जोत) : वुड्ड स्टक स्कूल मंसूरी की 11वीं कक्षा की छात्रा मिस रुहानी वर्मा जो कि अमृतसर की रहने वाली है ने अपनी मिलाप फंड रेजिंग साइट के द्वारा 1लाख रुपए इकठ्ठा करके ज़रूरतमंदों और कोविड से प्रभावित व्यक्तियों की सेहत संभाल के लिए रेड क्रास को भेंट किये हैं।
इस सम्बन्धित छात्रा की तरफ से डिप्टी कमिशनर अमृतसर गुरप्रीत सिंह खेहरा को 1लाख रुपए का चैक भेंट किया गया। इस मौके खेहरा ने उनका धन्यवाद किया और शहरवासियो से अपील की कि वह रेड क्रास की सहायता के लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान डालें। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि रेड क्रास की तरफ से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है और कोविड 19 महामारी दौरान भी रेड क्रास ने लोगों की माली मदद भी की है। उन्होंने कहा कि रेड क्रास की तरफ से जरूरतमंद लोगों को दवाएँ भी लेकर दीं जातीं हैं।
खेहरा ने कहा कि इस छात्रा ने एक बहुत बढ़िया प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि शहर की अलग अलग संस्थायों को भी आगे आकर ज़रूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY