नगर निगम में कर्मचारी ही कर्मचारियों का कर रहा है शोषण

0
406

सेवा मुक्त हुए कर्मचारी को दोबारा न रखने के लिए कमिशनर को मिले यूनियन आगू
अमृतसर, 18 फरवरी – (पवित्र जोत) नगर निगम से सेवा मुक्त हो चुके बलविन्दर सिंह क्लर्क (इंस्पेक्टर) को दोबारा आउट सोरसस नौकरी पर न रखने के लिए एक वफद निगम कमिशनर कोमल मित्तल को मिला। निगम कर्मचारियों की तरफ से कमिशनर को लिखित माँग पत्र दिया गया। अमृतसर नगर निगम वर्कर यूनियन,सीटू के अधिकारी अशोक मजीठा, भगवंत सिंह, ऋषि कुमार, अमन कुमार,जसविन्दर सिंह,कमलदीप सिंह ने कहा कि नौकरी से सेवा मुक्त हुए पहले से ही निगम कर्मचारियों प्रति व्यवहार ठीक नहीं है। उस की तरफ से मुलाजिमों का लगातार शोषण किया गया है। एक व्यक्ति करीब 60 -70 हज़ार तनख़्वाह लेने के बाद सेवा मुक्त होने उपरांत करीब 8हज़ार और सर्विस परवायडर की नौकरी क्यों करेगा इस पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। सेवामुक्त होने के बावजूद भी बलविन्दर सिंह की तरफ से प्रभार नहीं छोड़ा गया जो कानून के ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों के हितों और भावनायों को ध्यान में रखते बलविन्दर सिंह को दोबारा नौकरी पर न रखा जाये। अगर किसी दबाव नीचे आ कर दोबारा नौकरी पर रखा गया तो मुलाज़ीम संघर्ष के लिए मजबूर होंगे।
निगम कमिशनर कोमल मित्तल ने कहा कि कर्मचारियों की तरफ से लिखा तौर पर माँग पत्र मिला है। जिस को ध्यान में रखते बलविन्दर सिंह के पास से प्रभार लिया जायेगा। इस सम्बन्ध में सेवामुक्त हुए बलविन्दर सिंह को कई फ़ोन किये गए परन्तु उन के साथ बात नहीं हो सकी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY