घर में एकांतवास करने से लोग करो ना के टेस्ट के लिए आगे आने लगे – अनुराग अग्रवाल

0
104

कोविड-19 टेस्ट के लिए निजी लैब भी आए आगे
अमृतसर 22 अगस्त ( पवित्र जोत) – पंजाब सरकार द्वारा जिले में एक covid-19 के खात्मे के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी अनुराग अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव पावर ने आज अमृतसर पहुंचकर सेहत विभाग के सभी एस एम ओ एसडीएम पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी जो सीधे तौर पर इस जग में लगे हुए हैं से मीटिंग की उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर जीत हासिल करने के लिए लोग डॉन को मुकम्मल रूप में लागू करने के साथ-साथ लोगों के करो ना टेक्स्ट बढ़ाने की जरूरत है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके उन्होंने बताया कि जब तक सरकार ने कोविड-19 के पीड़ितों को अपने घर में रहने की आज्ञा दी है उससे लोगों का मनोबल बढ़ा है और लोग अपने स्तर पर ही टेस्ट करवाने के लिए आने लगे हैं। उन्होंने जिले की समर्था के अनुसार रोजाना 2000 टेस्ट करवाने के लिए काम करने की हिदायत की इसके साथ ही अग्रवाल ने टेस्ट के लिए निजी लेबोरेटरी को भी आगे आने का निमंत्रण दिया ताकि टेस्टों की गिनती बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिस इलाके में मरीज मिलता है उस इलाके को पूरी तरह सैनिटाइज भी किया जाए।
इस मौके एडीसी जनरल डॉ हिमांशु अग्रवाल डीसीपी जगमोहन सिंह एसपी गौरव तुरा एडीसी रणबीर सिंह मॉडल सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप ऋषि सहायक कमिश्नर अनम जोत कौर एसडीएम अलका कालिया एसडीएम सुमित मुध एसडीएम शिवराज सिंह बल एसडीएम विकास हीरा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY