अमृतसर 20 अगस्त (राजिंदर धानिक) -पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल ने भारत में वर्तमान टेक्नोलाॅजी के जन्मदाता स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हंे श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने वर्तमान टेलीकम्यूनिकेशन और डिजीटल सिस्टम की बुनियाद रखकर एक नए भारत का निर्माण किया, जो आज के स्पर्धा के युग में विश्व के देशों का मुकाबला करने के समर्थ है। वह अजीम शख्सीयत के आला इंसान थे। जो भारत की समस्याओं के समाधान केलिए हमेशा कोशिश करते रहे। पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने के लिए उन्होंने 1985 में राजीव लौंगोवाल समझौता किया। आसाम की समस्या के हल के लिए उन्होंने आसाम गन परिषद के साथ समझौता किया, ताकि वहां शांति आ सके। वह पाकिस्तान के साथ भी मधुर संबंध बनाना चाहते थे, इसलिए वह पाकिस्तान की नवनिर्विचत प्रधानमंत्री स्व. बेनजीर बुट्टों को इस्लामाबाद में मिले। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तनों की बुनियाद रखी। ताकि गरीब से गरीब इंसान को भी अच्छी रोजी-रोटी मुहैया हो सके।
प्रो. लाल ने कहा कि आओ उनकी जयंती पर हम सब मिलकर अहद करे कि हम समूचे देश में सामाजिक सद्भावना, आपसी सहयोग और राष्ट्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान डाले। इस मौके पर पार्षद प्रदीप शर्मा, अविनाश बेदी, भगत प्रहलाद, शिव कुमार, अशोक दूआ, शिव कुमार, राज कुमार, नवदीप शर्मा, जनकराज लाली आदि मौजूद थे।