तेल की कीमतें कम न की तो आम आदमी पार्टी संघर्ष शुरु करने को होगी मजबूर: अशोक तालवाड़

0
44
आम आदमी पार्टी के शहरी प्रधान और केंद्रीय हलका इंचार्ज अशोक तलवाड़।

अमृतसर, 27 जून (पवित्रजोत): आम आदमी पार्टी के शहरी प्रधान और केन्द्रीय हलके के इंचार्ज अशोक तालवाड़ ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते दुख प्रकट किया कि पिछले 20 दिनों से तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है जबकि अतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कमी आ रही है। अब तक सरकार ने 10 रुपए 20 पैसे और डीज़ल 11 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरि की है जबकि पिछले 3-4 महीने से कोरोना की बीमारी के कारण लाकडाऊन लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के कारण जहाँ लोगों के पास कोई कमाई का साधन नहीं है वहीं सरकार की तरफ से भी कोई आर्थिक मदद नहीं की जा रही। इस स्थिति में प्रतिदिन सफ़र करने वाले लोग और किसानी के साथ जुड़े लोग परेशानी के साथ जूझ रहे हैं और लोगों को रोज़ी-रोटी के साथ तेल की कीमतों में हो रही वृद्धि के साथ दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब अकाली भाजपा सरकार के समय तेल की कीमतों में विस्तार किया जाता था तो कांग्रेस सरकार की तरफ से रोष व्यक्त किया जाता था परन्तु आज वही कांग्रेस सरकार चुप क्यों है?
अशोक तालवाड़ ने सख़्त चेतावनी देते कहा कि यदि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब में भी तेल की कीमतें कम न की तो आम आदमी पार्टी आने वाले समय में इन दोनों पार्टियों विरुद्ध तीखा संघर्ष शुरु करने के लिए मजबूर होंगी जिसकी जिम्मेदार ख़ुद कांग्रेस सरकार होगी। इस मौके सीनीयर उप प्रधान शहरी इकबाल सिंह भुल्लर भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY