हर व्यक्ति लगाए एक पौधा- जिला व सेशन जज

0
122

कोर्ट कंपलेक्स में लगाए पौधे

अमृतसर 19 अगस्त (राजिंदर धानिक) – वातावरण को बचाने के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण मिल सके इन शब्दों का प्रगटावा जिला व सेशन जज बीएस संधू ने अमृतसर के कोर्ट कंपलेक्स में पौधे लगाने के उपरांत किया उन्होंने कहा कि वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हम सब को आगे आना पड़ेगा उन्होंने कहा कि हवा पानी और धरती तब ही प्रदूषण मुक्त हो सकते हैं जब हम अपने आसपास पौधे लगाएंगे और वातावरण को हरा-भरा रखेंगे उन्होंने कहा कि किसी भी शहर की सुंदरता का अनुमान उसके आसपास की हरियाली से लगाया जा सकता है उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पौधों की संख्या ज्यादा होगी वहां लोकतंत्र और सेहतमंद होंगे।
उन्होंने कहा कि जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी वे जंगलात विभाग के सहयोग से कोर्ट कंपलेक्स के आसपास पौधे लगाने की मुहिम चलाई गई है उन्होंने कहा कि इन पौधों की देखरेख के लिए पौधों के आसपास लोहे की जालियां भी लगाई जाएंगी और संबंधित अधिकारियों को कहा जाएगा कि उनकी देखभाल को यकीनी बनाया जाए उन्होंने कहा कि आज कोर्ट कंपलेक्स में 100 से ज्यादा पौधे वातावरण की शुद्धता के लिए लगाए गए हैं। इस मौके पर बजिंदर सिंह मान सीजीएम सुमित मक्कड़ सचिव जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी सुरजीत सिंह सहोता जंगलात ऑफिसर लखविंदर शर्मा के अलावा अन्य शख्सियत उपस्थित थे।
अमृतसर कोर्ट कंपलेक्स में पौधे लगाते हुए जिला व सेशन जज बीएस संधू व अन्य।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY