शहीद परिवार की मदद के लिए आगे आए डॉ ओबेरॉय

0
37

महीना वार 7500 पेंशन के इलावा बेटी की उच्च शिक्षा का ट्रस्ट उठाएगा खर्चा :  डॉक्टर ओबेरॉय

अमृतसर 19 अगस्त ( पवित्र जोत) – करीब 19 साल पहले अनंतनाग कश्मीर में हुए एक बम धमाके दौरान गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण लंबा समय बिस्तर पर रहने के उपरांत कुछ दिन पहले इस दुनिया से जा चुके संगरूर जिले से संबंधित आईटीबीपी के जवान की आर्थिक हालातों से जूझ रहे परिवार की मदद के लिए समाज सेवक और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉक्टर एसपी ओबरॉय द्वारा पीड़ित परिवार को घर के गुजारे के लिए महीना वार टेंशन देने के अलावा उसकी बेटी की उच्च शिक्षा का खर्चा उठाकर एक बार फिर से दरियादिली का सबूत दिया है इस संबंधी जानकारी देते हुए डॉक्टर ओबरॉय ने बताया कि आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट विक्रम सिंह ने उनके ध्यान में लाया था कि संगरूर जिले के गांव कुंभरवाल गांव से संबंधित आई टी बी पी के जवान निर्भय सिंह जो साल 2001 में अपनी ड्यूटी के दौरान अनंतनाग कश्मीर में हुए एक बम धमाके दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और रीड की हड्डी टूट जाने के कारण करीब 17 वर्ष बिस्तर पर रहने के उपरांत 28 जुलाई को उसकी मृत्यु हो गई है। मौत उपरांत जवान को विभाग द्वारा मिलने वाली मेडिकल पेंशन भी बंद हो चुकी है और मृतक का परिवार पिछले लंबे समय से आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा है इसलिए सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पीड़ित परिवार की मदद की जा रही है उन्होंने डिप्टी कमांडेंट विक्रम सिंह के साथ मृतक निर्भय सिंह के गांव पहुंचकर परिवार की आर्थिक हालात जानने के उपरांत फैसला लिया है कि सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट पीड़ित परिवार को घर के गुजारे के लिए 7500 रुपए प्रति महीना पेंशन देगी और उसकी छोटी बेटी की उच्च शिक्षा का खर्च भी उठाएगी।
इस दौरान आइटीबी पी पंजाब के जवानों द्वारा निर्भय सिंह के परिवार के लिए एकत्रित की गई 160000 रुपए की सहायता राशि का चेक कर परिवार को दिया।
शहीद की बेटी को सहायता राशि का चेक देते हुए डॉक्टर एस पी ओबरॉय व डिप्टी कमांडेंट विक्रम सिंह।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY