अमृतसर में बढ रहा कोरोना का कहर, एक दिन में आए 15 कोरोना पाजीटिव मरीज

0
63

अमृतसर, 4 जून (पवित्रजोत): पूरे देश की तरह अमृतसर में भी आए दिनी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। हालाकि अधिकतर लोग कोरोना की बीमारी की गाईडलाईन को ताक पर रखा जा रहा है। महानगर की सड़कों व अन्य जगहों पर लोगों की भीड़ में अधिकतर लोग मास्क के बिना ही नजर आ रहे हैं। राजनैतिक नेताओं द्वारा करवाए जाने वाले कार्यक्रमों में भी सरकार व प्रशासन के आदेशों की धज्जियाँ उड़ रही है।
जिसके चलते महानगर में कोरोना भयंकर रूप अख्तयार कर रहा है। वीरवार को एक ही दिन में 15 नये कोरोना पाजीटिव केस आने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप जैसा माहौल बन गया। 15 पाजीटिव मरीजों में से इलाका मीराकोट, न्यू गार्डन कलोनी, बसंत एवीन्यू, फुल्ला वाला चौंक, ढप्पई, खंडवाला, लोहारका रोड, गोल्डन एवीन्यू, कटडा मोती राम, टैलीफोन एक्सचेंज, तलवंडी दसौंदा सिंह से 1-1 कोरोना पाजीटिव मरीज पाया गया। इसके अलावा एक हरियाणा, एक हैल्थ केयर प्रोवाईडर व शहीद उधम सिंह नगर में पहले से मिलने वाले मरीज के सम्पर्क में आने वाला व्यक्ति भी पाजीटिव पाया गया। एक ही दिन में 15 नये पाजीटिव मरीज मिलने से अमृतसर में कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या 420 तक पहुंच गई, जिनमें से 325 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की महामारी से 7 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। इसके इलावा विभिन्न अस्पतालों में 88 कोरोना पाजीटिव मरीज उपचार अधीन है। जानकारी मुताबिक अमृतसर के एक निजी अस्पताल का डाक्टर भी कोरोना पाजीटिव पाया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY