अमृतसर, 27 जून (आकाशमीत): अमृतसर में रोज़ाना कोरोना पाजीटिव मरीज बढ़ने से मरीजों का आंकड़ा 900 से पार हो गया है। सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते अमृतसर में कुल मरीजों की संख्या 910 हो गई है जबकि 39 लोग कोरोना की बीमारी के चलते मौत का शिकार भी हो चुके हैं। शनिवार को भी ईलाज के दौरान प्रेम नगर, दबुर्जी रोड के 65 वर्षीय सुधीर व रईया मंडी से 63 वर्षीय महिला सुदेश की मौत हो गई है जबकि 14 नये कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए है।
इलाका शास्त्री नगर, वल्ला, चौंक पासीयां, एस.बी.आई. बैंक कोतवाली, अजनाला रोड़, विलेज गुलाब अजनाला, प्रेम नगर, गोपाल नगर, शुभम ग्रीन अपार्टमेंट से 1-1 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए। इसके इलावा विजीलैंस विभाग से पहले ही कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीज के सम्पर्क में आने से 3, सिवल अस्पताल व पुलिस थाना ए डिवीजन के मरीजों के सम्पर्क में आने से 1-1 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। अमृतसर में पाए गए कुल कोरोना पाजीटिव मरीजों में से 696 मरीजों को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि विभिन्न अस्पतालों में 175 मरीज उपचाराधीन है।