नोजवान,प्रवासी भारतीय,ट्रांसजैंडर और विशेष ज़रूरतों वाले वोटर ज़रूर बनाए वोट -तुली

0
14

अमृतसर, 29 नवंबर (राजिंदर धानिक) : जिलाप सवीप नोडल अफ़सर -कम -ज़िला शिक्षा अफ़सर (सैै:सी और ऐ.सि.) सुशील कुमार तुली ने कहा है कि नौजवान,ऐन.आर.आई.ट्रांसजैंडर और विशेष ज़रूरतों वाले(पी.डबल्यू.डीज़) योग्य वोटर हर हालत में 30 नवंबर तक अपना वोट बनाए, जिससे आतीं विधानसभा चुनाव में वह अपने वोट डालने के कानूनन हक का प्रयोग कर सकें। यह बात का प्रगटावा करते तुली ने विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों के लिए करमपुरा में स्थापित किये गए पहले स्कूल में आयोजित किये गए वोटर जागरूकता मुहिम प्रोगराम में किया। उन्होंने कहा कि वोटर सूची की सरसरी सुधायी, 2022 के अंतर्गत भारत चुनाव कमीशन की तरफ से आम जनता से 30 नवंबर तक दावे और ऐतराज़ प्राप्त किये जाने हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय, ट्रांसजैंडर और विशेष ज़रूरतों वाले वोटर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा हैं और आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में समाज के इस वर्ग को बढ़ चढ़ कर अपना योगदान डालना चाहिए।उन्होंने बताया कि नयी वोटों बनाने का यह सुनहरी मौका है,जिसका नौजवानों को ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 1जनवरी 2022 को 18 साल बनती है,वह फार्म नंबर 6भर कर अपनी वोट अप्लाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधायी -2022 के अंतर्गत ज़िला प्रशासन की तरफ से ‘हर एक वोट है ज़रूरी ’ मुहिम चलाई जा रही है और नौजवान वोटरों को वोटर सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पहले स्कूल में आयोजित किये प्रोगराम में वोटर जागरूकता मुहिम सम्बन्धित पहल स्कूल के बच्चों की तरफ से बनाऐ गए चारटों की प्रद्ररशनी भी लगाई गई।इस मौके ज़िला स्पैशल ऐजूकेटर राजू चौधरी,बी.ई.ई.ओ.अमृतसर -2अरूना कुमारी, बी.ई.ई.ओ.अमृतसर -1गुरदेव सिंह, बी.ई.ई.ओ.वेरका यशपाल,ज़िला सवीप टीम मैंबर मुनीश कुमार,आशु धवन और राजिन्दर सिंह भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY