ज़िला प्रशासन आधिकारियों ने नेशनल कमिशन की बैठक को किया नज़रअन्दाज़….

0
77

नैशनल कमिशन से बड़े नहीं हैं अधिकारी,होगी शिकायत -अंजना पंवार
कहा,कमिशन की बैठक में न पहुँचना शर्म वाली बात

अमृतसर,17 नवंबर (राजिंदर धानिक) : राष्ट्रीय सफ़ाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की मैंबर अंजना पंवार की तरफ से बैठक में ग़ैर उपस्थित रहने पर डिप्टी कमिशनर अमृतसर दफ़्तर सहित ज़िला और निगम प्रशासन  आधिकारियों की बुरी कारगुज़ारी कहते डट कर क्लास लगाई गई। नगर निगम अमृतसर हाऊस में अयोजित बैठक के दौरान आधिकारियों की हाज़री न होने पर उन्होंने कहा कि सफ़ाई और सिवरेज कर्मचारियों की बैठक के दौरान डिप्टी कमिशनर दफ़्तर के आधिकारियों और निगम के आधिकारियों का ग़ैर उपस्थित रहन बूरी बात है। नेशनल कमिशन से अधिकारी बड़े नहीं हैं। कमिशन का एक स्टेटस और मर्यादा होती है। दर्जा चार कर्मचारियों की मुश्किलों का हल निकालने के लिए बैठक में न होना शर्म वाली बात है। बैठक से पहले ही टूर प्रोगराम भेजा जाता है। बैठक में कर्मचारी उपस्थित थे परन्तु अधिकारी ग़ैर -उपस्थित रहने पर बैठक कैसे की जा सकती है। आधिकारियों की नज़र में ऐसीं बैठकों की कोई अहमीयत ही नहीं है। जिसको लेकर आयोग को शिकायत करने उपरांत कार्यवाही भी की जायेगी। कर्मचारियों की माँगों के हल को लेकर फिर दोबारा अमृतसर आऐंगे।

आधिकारियों ने आयोग को मामूली माना
प्राप्त जानकारी मुताबिक सुपरडैंट सतपाल की तरफ से अलग -अलग आधिकारियों को राष्ट्रीय सफ़ाई कर्मचारी आयोग की बैठक सम्बन्धित सूचित भी किया गया था। परन्तु नगर निगम के अलग -अलग विभागों के आधिकारियों न आयोग की बैठक को मामूली मानते हुए बैठक में जाना मुनासिब नहीं समझा। बैठक में डिप्टी कमिशनर दफ़्तर की तरफ से भी कोई अधिकारी नहीं पहुँचा। बैठक के बाद कई अधिकारी एक दूसरे के साथ कानाफूसी करते नज़र भी है।

अंजना पंवार को कर्मचारियों ने दिया माँग पत्र
नगर निगम हाऊस में कुछ समय के लिए चली बैठक दौरान सीवरमैन और स्ट्रीट लाईट कर्मचारियों की तरफ से राष्ट्रीय सफ़ाई कर्मचारी आयोग के मैंबर अंजना पंवार को माँग पत्र देते माँगों को पूरा करने की अपील की। बलविन्दर बिल्लू, दीपक गिल,केवल कुमार, अशोक मजीठा,अशवनी कुमार,ऋषि कुमार,गोलडी, तरसेम सिंह ने कहा कि मोहल्ला सुधार समितियों में कई सालों से काम करते कर्मचारियों को तुरंत पक्का किया जाये, कर्मचारी की मौत के बाद उसके पारिवारिक मैंबर को नौकरी दी जाये, कर्मचारियों का पी.ऐफ काटने  के साथ साथ ई.ऐस. आई कार्ड भी बनाऐ जाएँ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY