मेयर करमजीत सिंह रिंटू की तरफ से ‘जन संपर्क मुहिम ’ दौरान विधान सभा हलका उत्तरी में प्रभावशाली जलसे को किया सम्बोधन

0
33

 

अमृतसर शहर के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने नहीं दी जायेगी: मेयर करमजीत सिंह रिंटू

अमृतसर 17 नवंबर (पवित्र जोत) : मेयर करमजीत सिंह रिंटू की तरफ से चलाई ‘जन संपर्क मुहिम ’ दौरान शहर के अलग -अलग इलाकों के विकास कामों की समीक्षा करने और ख़ुद इलाका निवासियों के साथ संबंध कायम करके उनकी मुश्किलें सुन रहे हैं। जिसके अंतर्गत मेयर करमजीत सिंह रिंटू की तरफ से विधान सभा हलका उत्तरी के वार्ड नं. 18 गली बोहड़ वाला शिवाला में काऊंसलर सन्दीप रिंका की तरफ से आयोजित प्रभावशाली जलसा को संबोधन किया। इस मौके मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने लगभग 1घंटा से अधिक समय इलाका निवासियों के साथ व्यतीत किया और उनकी मुश्किलें सुन कर मौके पर मौजूद आधिकारियों को हल करने के निर्देश दिए। इस मौके उन के साथ हलका उत्तरी के सभी काऊंसलर साहिबान, वार्ड इंचार्जों और पार्टी अधिकारियों मौजूद थे।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने इलाका निवासियों को संबोधन करते हुए कहा कि ‘जन संपर्क मुहिम ’ जो चलाई गई है जिसके अंतर्गत मैं ख़ुद अपने आधिकारियों समेत शहर के हर वार्ड, हर इलाके में जा रहे हैं और वहाँ के इलाका निवासियों को ख़ुद मिल कर उनको पेश आ रही मुश्किलें सुन रहे हैं और मौके पर उस का हल करवा रहे हैं।

मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि आज वार्ड नं. 18 के इलाका निवासियों के प्रभावशाली जलसा के साथ संबंध कायम करके हम संतुष्ट हुए हैं कि हम इस इलाके के 100 प्रतिशत विकास कार्य किये हैं और शहर निवासियों के साथ किये वायदों पर खरे उतरे हैं। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किसी भी तरह का कोई भी विकास रह गया है तो इलाका निवासी उन के साथ सीधा संपर्क कर सकते हैं।

मेयर रिंटू ने कहा कि अमृतसर शहर में करोड़ों रुपए के विकास करवाए गए हैं जिनमें आधुनिक स्ट्रीट लाईटों, हर गली, हर मुहल्ले में जगमगा रही हैं और इसके साथ हर इलाके में लोगों के लिए शुद्ध पीने वाले पानी मुहैया करवाने के लिए नये ट्यूबवैल लगाए गए हैं।

मेयर रिंटू ने कहा कि करोना काल के दौरान नगर निगम के समूह आधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से अमृतसर शहर की सेवा में बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया गया था। उन्होंने कहा कि शहर के जरूरतमंद परिवारों को अगर किसी की लकड़ी वाली छत थी या नया मकान बनाने की ज़रूरत थी वह सभी केस नगर निगम की तरफ के पास करके उन जरूरतमंद परिवारों का सहयोग किया गया। उन कहा कि नगर निगम ने 100 प्रतिशत अपनी, जिम्मेवारियां बखूबी निभाई हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी और शहर के सुन्दरीकरन का काम आगे भी चलता रहेगा।

इस मौके विधान सभा हलका उत्तरी के समूह काऊंसलर साहिबान और वार्ड इंचार्जों ने मेयर करमजीत सिंह रिंटू को सम्मानित किया।
इस मौके काऊंसलर सन्दीप कुमार रिंका, रितेश शर्मा, अनेक सिंह, विनीत महाजन, सन्दीप शाह, ऐक्सियन भलिन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY