अमृतसर में कोरोना का ग्राफ बढ़ने से 644 हुए कोरोना पाजीटिव मरीज

0
18

पाजीटिव मरीजों की संख्या 157

अमृतसर, 16 जून (आकाशमीत): पिछले कई दिनों से रोजाना कोरोना पाजीटिव मरीज आने पर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, वहीं कुछ ना-समझ लोग सरकार व सेहत विभाग के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आते है।
मंगलवार को कोरोना पीड़ित 3 मरीजों की मौत हो गई वहीं 15 नये मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए। विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक ईलाका चौगावां, कृष्णा स्केयर, रईया, हरीपुरा, अजीत नगर, ओठियां, हबीबपुर से 1-1- कोरोना पाजीटिव मरीज पाया गया। इसके अलावा गली जट्टा वाली लाहौरी गेट के पहले से ही कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीज के सम्पर्क में आने से 4 लोग, अन्नगढ के मरीज के सम्पर्क में आने से 3 व गोलबाग के मरीज के सम्पर्क में आने से 1 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए। मृतकों में भूषणपुरा निवासी 58 वर्षीय सीमा, हरिपुरा निवासी 49 वर्षीय निर्मल सिंह और अजीत नगर सुल्तानविंड से 66 वर्षीय कृष्ण सिंह मौत का शिकार हुए हैं। अमृतसर में कोरोना पाजीटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ने से मरीजों की संख्या 644 तक पहुंच चुकी है। 464 लोगों को ठीक होने के बाद घरों को भेजा जा चुका है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 24 तक पहुंच गई है। अमृतसर के विभिन्न अस्पतालों में 157 लोग उपचाराधीन है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY