स्पेशल कैंप तारीख 07.11.2021 को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) की तरफ से बी.ऐल.ओज़. की हाजरी की अचानक चैकिंग

0
15

अमृतसर 7 नवंबर (राजिंदर धानिक) : भारत चुनाव कमीशन नई दिल्ली की तरफ से जारी प्रोग्राम अनुसार तारीख 01.11.2021 को योग्यता तारीख 01.01.2022 के आधार पर फोटो वोटर सूची की सरसरी सुधायी 2022 की जिले में पड़ते चुनाव हलकों की प्राथमिक प्रकाशना की जा चुकी है, जिस प्रोग्राम अनुसार अनुसार आम जनता से दावे और एतराज तारीख 01.11.2021 तारीख 30.11.2021 तक लिए जाएँगे। आम जनता की सुविधा के लिए तारीख 06.11.2021, तारीख 07.11.2021, तारीख 20.11.2021 और तारीख 21.11.2021 को स्पेल कम्पैन की तारीखें निर्धारित की गई हैं, जिस दौरान बी.ऐल.ओज़. अपने -अपने पोलिंग स्टेशन पर बैठ कर आम जनता से दावे और एतराज प्राप्त करेंगे। आज स्पेशल कैंप तारीख 07.11.2021 दौरान डा. रूही दुग्ग, आई.ए.ऐस. अतिरिक्त जिला चुनाव अफसर -कम – अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज), अमृतसर जी की तरफ से बी.ऐल.ओज़. की हाजरी और काम की चैकिंग के लिए विधान सभा चयन हल्का 019 -अमृतसर दक्षिनी में पड़ते अमृत सीनियर सेकंडरी स्कूल, चौक चिड़ा, गेट हकीमां, अमृतसर में स्थापित पोलिंग स्टेशन नं. 1, 2, 3, और सरकारी हायी स्कूल (लड़के), गेट भगतावाला, अमृतसर में पड़ते पोलिंग स्टेशन नं. 19, 20, 21,22,23 की चैकिंग की गई। चैकिंग दौरान गैरहाजिर पाए गए बी.ऐल.ओज़. खिलाफ तुरंत कार्यवाही आरंभ करने के आदेश जारी किये गए। डा. रूही दुग्ग,आई.ए.ऐस. की तरफ से समूह बी.ऐल.ओज़. को हिदायत की गई की जिला अमृतसर में जनसंख्या अनुसार 18 -19 साल वाले लगभग 60,000 नागरिका की रजिस्टरेशन करनी बकाया है। इस लिए हरेक बी.ऐल.यो. घर -घर जा कर ऐसे नागरकिा की शनाखत करें और 100% रजिस्ट्रेशन करनी यकीनी बनायी जाये। इस के इलावा उनके पोलिंग एरीए में पी.डबलियू.डीज़., ट्रांसजंडर और ऐन.आर.आईज़. की 100% रजिस्ट्रेशन भी यकीनी बनायी जाये। उनकी तरफ से बताया गया की इन चार कैटागिरीज़ की रजिस्ट्रेशन सम्बन्धित बूथ वायज जायजा लिया जायेगा। उन्होंने बताया की तारीख 20.11.2021 और तारीख 21.11.2021 को भी जिले के 11 विधान सभा चयन हलकों में स्थापित 2194 पोलिंग स्टेशन में बी.ऐल.ओज़. उपस्थित रह कर आम जनता से दावे और एतराज प्राप्त करेंगे और इस दिन भी बी.ऐल.ओज़. की अचानक चैकिंग की जायेगी। उनकी तरफ से आम जनता और राजनैतिक पार्टियां से अपील की की सरसरी सुधायी के इस प्रोग्राम को सही ढंग के साथ पूरा करने के लिए पूरा -पूरा सहयोग दिया जाये। इस दौरान चुनाव तहसीलदार राजिन्दर सिंह, चुनाव कानूगो और बलराज सिंह उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY