मेयर करमजीत सिंह रिंटू की तरफ से माडल टाऊन रानी का बाग़ में नये ट्यूबवैल का उदघाटन

0
16

शहर के हर इलाके का बहुपक्षीय विकास करवाया गया है: मेयर करमजीत सिंह रिंटू
अमृतसर 4अक्तूबर (पवित्र जोत): मेयर करमजीत सिंह रिंटू की तरफ से शहर के हर इलाके में बहुपक्षीय विकास करवाए गए हैं और आगे भी लगातार शहर के हर इलाके को बुनियादी सहूलतें मुहैया करवाने के लिए विकास कार्य दिन रात चल रहे हैं। इसी लड़ी के अंतर्गत आज करमजीत सिंह रिंटू की तरफ से विधान सभा हलका पश्चिमी के वार्ड नं. 53 के माडल टाऊन रानी का बाग़ में नये बने ट्यूबवैल का उद्घाटन किया जो कि इलाका निवासियों की पानी की किल्लत को दूर करने के लिए और शुद्ध पानी मुहैया करवाने के लिए यह चौथा ट्यूबवैल लगाया गया है। यह काम 10 लाख रुपए लागत के साथ किया गया है जिस के साथ वार्ड नं. 53 के रानी का बाग़, माडल टाऊन की आस पास की गलियों के इलाका निवासियों की पानी की किल्लत दूर होगी और शुद्ध पानी मुहैया होगा।
इस मौके मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर का कोई भी इलाका मूलभूत सुविधाओं और विकास पक्ष से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। मेयर ने कहा कि शहर के हर इलाके का काम पहल के आधार पर किया गया है और शहर के हर इलाको में लोगों के पीने वाले पानी की समस्या को हल करने के लिए नयी पीने वाले पानी की पाइप और ट्यूबवैल लगाए गए हैं, गंदे पानी की निकासी के लिए सिवरेज लाईने बिछाईं गई हैं, सिवरेज की डीसिलटिंग की गई है, शहर की हर वार्ड में स्मार्ट ऐल.ई.डी. लाईटों भी लगाई गई हैं, पार्कों का नवीनीकरन किया गया है।
इस मौके काऊंसलर नीतू टांगरी, संजीव टांगरी, मनजीत सिंह ऐक्सियन, सुनील कुमार जे.ई. आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY