अमृतसर, 18 सितम्बर (पवित्र जोत) : पंजाब सरकार ने उन 15 लाख परिवारों को भी मुफ़्त सेहत बीमे की सुविधा देने का ऐलान किया है जो इससे पहले आयूशमन भारत सरबत सेहत बीमा योजना के घेरे में शामिल नहीं थे। यह शब्द डाक्टरी शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने गाँव मोहलोवाली ध्यानपुर धाम के नज़दीक स्थित जय स्तुति धर्मशाला कमेटी को 10 लाख रुपए का चैक भेंट किया। इसके साथ मंत्री सोनी ने वार्ड नंबर 68 के 15 परिवारों को मैडीकल सहायता के अधीन आते परिवारों को 20,20 हज़ार रुपए के चैक भेंट किये। इस मौके पार्षद विकास सोनी, चेयरमैन अरुण कुमार पप्पल, कृष्ण कुमार सोनी, प्रेम सोनी, पार्षद ताहिर शाह , सलीम पहलवान,रवीन्द्र सोनी,धर्मवीर सरीन,अजय सोनी,अरुण सोनी,सहित ओर लोग भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि इस फ़ैसले के साथ अब सरकारी मुलाजिमों और पैनशरों के परिवारों को छोड़ कर राज्य में बाकी सभी 55 लाख परिवार इस स्कीम के दायरे नीचे आ जाएंगे जो सरकारी मुलाज़ीम और पेन्शनर परिवारों समेत पहले ही पंजाब मैडीकल अटैंडैंस रूल्ज के घेरे में आते हैं।
इसके साथ 55 लाख परिवारों को सूचीबद्ध किये सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में इलाज के लिए हरेक परिवार को पाँच लाख रुपए का सेहत बीमा मुहैया होगा जिसके साथ राज्य सरकार अब सालाना 593 करोड़ रुपए का बोझ सहन करेगी।
बताने योग्य है कि राज्य के 39.38 लाख परिवार 20 अगस्त, 2019 से इस सुविधा का लाभ पहले ही ले रहे हैं और बीते दो सालों में इन्होंने 913 करोड़ रुपए का नकदी रहित इलाज करवाया है। इन परिवारों में सामाजिक -आर्थिक जाति जनगणना के अंतर्गत शिनाख़्त किये 14.64 लाख परिवार, स्मार्ट राशन कार्ड होल्डर वाले 16.15 लाख परिवार, 5.07 किसान परिवार, उसारी कामगारों के 3.12 लाख परिवार, 4481 मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिवार और 33096 छोटे व्यापारियों के परिवार शामिल थे।