शिरोमणि अकाली दल की तरफ से विधान सभा उम्मीदवारों का ऐलान करना, किसान विरोधी:- जीवनजोत कौर

0
20

अमृतसर 14 सितंबर (राजिंदर धानिक) : आम आदमी पार्टी अमृतसर के शहरी प्रधान मैडम जीवनजोत कौर ने पत्रकारों को दिए बयान में शिरोमणी अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को निशाने पर लेते कहा कि दो दिन पहले किसान जत्थेबंदियाँ के साथ की मीटिंग में किसी भी हलके में राजनैतिक गतिविधियों करने से इन्कार किया था,बीते कल शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से 2022 में होने जा रही,पंजाब विधान सभा की मतदान के लिए पार्टी के 64 उम्मीदवारों का ऐलान करना,तीन काले कानूनों के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रही किसान जत्थेबंदियाँ के साथ धोखा करना है। इस मौके उन्होंने कहा कि इनका दोहरा चेहरा साफ़ नज़र आ गया है,एक तरफ़ और शिरोमणी अकाली दल 17 सितम्बर को काला दिवस मनाने की तैयारियाँ करके किसान हितैषी होने का नाटक कर रहा है जबकि शिरोमणी अकाली दल की तरफ से राज्य सभा मैंबर हरसिमरत कौर बादल की तरफ से तीन काले कानूनों के हक में सहमति दीऔर प्रकाश सिंह बादल की तरफ से मीडिया में जाकर काले बिलों के हक में बयान दिया था और दूसरे तरफ़ अब सुखबीर बादल की तरफ से विधान सभा के उम्मीदवारों की लिस्टों जारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों पर जबरन थोपे गए खेती कानूनों में अकालियों की भाजपा के साथ हिस्सेदारी उभर कर सामने आई थी और’किसान विरोधी, पंजाब विरोधी’साजिश का हिस्सा बन कर सामने आई थी, जीवनजोत कौर ने कहा शिरोमणी अकाली दल और भाजपा की हिस्सेदारी आज भी कायम है जैसे पहले थी,आज भी भारतीय जनता पार्टी के मंत्री जब पार्टी में से निकाले जाते हैं तो अकाली दल उनको शर्णार्थी के तौर पर शरण देती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY