सिख फैडरेशन फैडरेशन ( मेहता) की जरनल बॉडी की विशेष मीटिंग 13 सितम्बर को: ढोट, सेखों

0
15

देश के अलग -अलग राज्य से शिरकत करेंगे पदाधिकारी
अमृतसर 11 सितम्बर (राजिंदर धानिक): सिख स्टूडैंट फैडरेशन (मेहता) के प्रधान भाई अमरबीर सिंह ढोट और सचिव जनरल भाई लखबीर सिंह सेखों ने सांझे तौर और एक प्रैस नोट जारी करते जानकारी दी कि सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन ( मेहता) की जनरल बॉडी की एक विशेष मीटिंग 13 सितम्बर दिन सोमवार को 11 बजे भाई गुरदास हाल श्री अमृतसर साहब में बुलाई गई है। फैडरेशन के जत्थेबन्दक ढांचो के ऐलान के बाद जनरल बॉडी की इस पहली मीटिंग में जत्थेबंदी के प्रचार, प्रसार और फैडरेशन को मज़बूती के साथ स्थापित करने के इलावा, आज के धार्मिक सामाजिक और राजनैतिक हालातों बारे विस्तृत विचार विमर्श की जायेगी। विशेष तौर पर आज के दौर में जो सिख नौजवान पीढ़ी अपने सिख विरसे और सिद्धांतों से दूर होती जा रही है को संकल्प के साथ जोड़ने के लिए आर्थिक नीति तैयार की जायेगी जिससे कौम का भविष्य उजला हो सके।
आखिर में ढोट ने बताया कि देश के अलग -अलग राज्य के इलावा पंजाब के समूचे जिलों में से बड़ी संख्या में फैडरेशन के अधिकारी पहुँचे हैं। इन नव नियुक्त अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा उपरांत समुची टीम श्री गुरु रामदास जी का आशीर्वाद लेने के लिए सच्चखंड श्री दरबार साहिब नतमस्तक होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY