टी.बी. की बीमारी की रोकथाम के लिए सेहत विभाग पूरी तरह मुस्तैद – सिवल सर्जन

0
11

अमृतसर, 8सितम्बर (पवित्र जोत) : –टी.बी. की बीमारी की रोकथाम के लिए सेहत विभाग पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। सेहत विभाग की तरफ से टी.बी. के मरीजो के साथ रह रहे परिवार के सदस्यों का टी.बी. प्रीवैंटिव ट्रीटमेंट शुरू किया जायेगा। देखने में आया है कि टी.बी. के मरीज़ के घर में बाकी रहते परिवार को एक -दो साल में टी.बी. हो जाती थी। इसको ध्यान में रखते हुए आज टी.बी. प्रीवैंटिव ट्रीटमेंट की शुरुआत अमृतसर जीएल में सिवल सर्जन डा. चरनजीत सिंह, ज़िला टी.बी. अधिकारी डा. नरेश चावला और टी.बी. अलर्ट इंडिया के ज़िला लीड  बलजीत सिंह द्वारा की गई।इस प्रोगराम के अंतर्गत आज ज़िला टी.बी. केंद्र, टी.बी. अस्पताल, अमृतसर में टी.बी. के मरीजो के साथ रह रहे परिवार के सदस्यों को टी.बी. प्रीवैंटिव ट्रीटमेंट अधीन दवा दी गई।

                        जानकारी अनुसार पंजाब सरकार की तरफ से 2025 तक टी.बी. को राज्य से ख़त्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार की तरफ से इस मकसद को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ काम किया जा रहा है। इस पूरे प्रोगराम में टी.बी. अलर्ट इंडिया की पूरी टीम एक्टिव टी.बी. के मरीज़ घर जाकर उनके साथ रह रहे सदस्यों को टी.बी. प्रीवैंटिव ट्रीटमेंट के लिए उनकी काउनसलिंग (Counselling) करेगी और उनको टी.बी. प्रीवैंटिव ट्रीटमेंट के लिए डाक्टर के पास रैफर करेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY