स्टाफ नर्सिज की तीन दिवसीय  हड़ताल

0
35

अमृतसर 7सितम्बर (राजिंदर धानिक): जाय्इंट एक्शन समिति नर्सिंग ऐसोसीएशन पंजाब के बुलावे पर अपनी  माँगों को पूरा करवाने के लिए आज दूसरे दिन
भी ई.ऐस.आई.असपताल अमृतसर में नर्सिंग ऐसोसीएशन की तरफ से काम ठप्प करके रोष प्रदर्शन किया गया। नर्सिंग ऐसोसीएशन ई.ऐस.आई.प्रधान जसबीर कौर ने संबोधन करते बताया कि पूरे पंजाब की नर्सिस माँगों के लिए संघर्ष कर रही हैं परन्तु सरकार के कानों पर जूंं नहीं सरक रही। मुख्य मांगों में छेवें पे कमिशन की रिपोर्ट संशोधन कर लागू करवाना,स्टाफ नर्स का पद बदल कर नरसिंग अफ़सर करना,ग्रेड सी से बदल कर ग्रेड बी
करना,कच्चे मुलाज़ीम पके करवाने 1-04 -2004 के बाद की भरती और पुरानी पैंनशन प्रणाली बहाल करवानी
आदि माँगों को लेकर पूरे पंजाब की स्टाफ नरसिज़
भ्रातृ जत्थेबंदियों के सहयोग के साथ संघर्ष कर रही हैं।
यहाँ विशेष के तौर पर पहुँचे जी .टी .यू. यू ज़िला सरप्रस्त मंगल सिंह टांडा ने संबोधन करते मुलाजिमों को
11 सितम्बर को पंजाब, यू टी और पैंनशनरज़ फ्रंट की तरफ से चण्डीगढ़ रखी रैली में बढ़-चढ़कर शामिल होने दी
अपील की। इस मौके अन्यों के इलावा रमिन्दर कौर नरसिंग सिस्टर,अनीता शर्मा, मुकेश, सुखविन्दर
कौर,हरजीत कौर आदि ने सबोधन किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY